Loading...

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने मनाया बसंत पंचमी उत्सव


175 बच्चों को स्नैक्स एवं महिलाओं को हल्दी- कुमकुम करके किए वान वितरित 

नागपुर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन शाखा नागपुर महाराष्ट्र संस्था द्वारा स्थानीय मिनी माता नगर हिंदी माध्यमिक शाला कॉरपोरेशन स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को मां सरस्वती का पूजन कर लगभग सभी 175 बच्चों को स्नैक्स वितरित किए गए। स्कूल के सभी महिला स्टाफ व उपस्थिति बहनों को हल्दी- कुमकुम करके वान दिया गया।


अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन शाखा नागपुर की अध्यक्ष - सुषमा अग्रवाल, सचिव - ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष - रीतू जिंदल सहित अन्य संयोजिकाएं सरोज भारुका, पुष्पा पोतदार व सोनम अग्रवाल के अथक प्रयासों से आयोजन सफल रहा। सुबह 11.30 बजे का समय होने पर भी संस्था की लगभग 20 बहनें आयोजन में उपस्थित थीं।


आयोजन में सरोज जेजानी, शारदा अग्रवाल, ममता खेतान, सरिता गुप्ता, मीरा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मधु मित्तल, सोनिया अग्रवाल, निशि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा।
समाचार 1693964308194117091
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list