ग्लोबल इंडिया अवार्ड का हुआ भव्य आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_920.html
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित
नागपुर। ग्रेट नाग रोड स्थित होटल ओरियंट तैयबाह मे 20 फरवरी को किड्स, मिस्टर, मिस एंड मिसेज ग्लोबल इंडिया फेस ऑफ द ईयर - 2022 , ग्लोबल इंडिया अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया था। समारोह का आयोजन फिरोज आलम एंड सागर साहू मैनेजमेंट स्टाइलो मॉडलिंग एकेडमी ने किया था।
इस समारोह में नागपुर सहित पूरे विदर्भ के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जानी-मानी हस्तियों को मुंबई से सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि आमिर अरब, जुबिन शाह, सैफ राईन के हाथो सम्मानित किया गया था।
इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज सेवा का रूग्ण कल्याण समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीश शेख़ को बेस्ट सोशल वर्कर का एवं स्टुडियो बाय सारा एथेनिक के शेख़ मुख्तार को मोबाइल बेस्ट फैशन डिजाइनर ऑफ द ईयर ब्यूटी मेक ओवर में बेस्ट वर्क दी ईयर का अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर इसके अलावा बोल इंडिया यूट्यूब न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर सलीम रहमान को अपने उत्कर्ष कार्य के लिए, ब्यूटी मेक ओवर में बेस्ट वर्क दी ईयर का अवॉर्ड रंजना राठौड़ एवं तब्बुसूम आलम, बेस्ट इंजीनरिंग वर्क इन दी ईयर का अवॉर्ड हसन कंट्रक्शन के ऑनर्स इसबाबुल हसन, बेस्ट कोरियोग्राफर अभिषेक जयसवाल, बेस्ट फायर कॉलेज इन इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, राइजिंग सिंगर ऑफ द इयर व्हीलचेयर गर्ल अबोली जरीत,
वर्ल्ड शोर्टेश गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर ज्योति आमगे, बेस्ट एंकरिंग परेश ज जातवे, RJ फरहान काजी, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अर्चना राठौड़, रंजना बागडे, तबस्सुम आलम पल्लवी लामा राइसिंग स्टार कंपनी इन रियल इस्टेट यूनिटी रियलिटीज, बेस्ट एंटरटेनमेंट यूट्यूब प्रिंस पठानिया शॉर्ट वीडियो मिस्टर समीर स्टाइलो, बेस्ट फैशन मॉडल अंजलि हटके, रेसिंग फैशन डिजाइनर जे ए फैशन स्टूडियो, ग्लोबल इंडिया ऑफ द ईयर बिना विच कैटिगरी मुस्कान पठान व्हाई में दिनेश अग्रवाल, मिसेस प्रीति साहू, किड्स में अर्थवा कुंजवानी सहित अनेक नामचीन हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
गोल ग्लोबल इंडिया के डायरेक्टर फिरोज आलम ने इस मंच के द्वारा कई युवाओं को फैशन शो एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट देकर भविष्य का मौका देकर उन्हें मुंबई के फिल्मी नगरी में एक मुकाम तक पहुंचाया है। आज भी कई युवा प्लेटफार्म के द्वारा अपना कैरियर का स्टार्ट करके हमारे पूरे विदर्भ एवं नागपुर शहर के युवाओं को अपना भविष्य बनाने के लिए 20 वर्षो से अपनी सेवा नागपुर में दे रहे हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया। इस पूरे अवॉर्ड फंक्शन में बच्चों महिलाओं और युवा पुरुष को फैशन शो के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र दिया गया।