विजयिनी : एक दायित्व मानवता के हित में
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_178.html
नागपुर। महिला संस्था विजयिनी के अंतर्गत शनिवार 28 मई को मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी तादाद में सदस्य सखियां सम्मिलित हुई।
मीटिंग में सद्गुरु जी के मुहिम 'मिट्टी बचाओं' अभियान पर सदस्य सखियों का ध्यान केंद्रित करने का कार्य किया अध्यक्षा पूनम तिवारी हिंदुस्तानी तथा सचिव शशि तिवारी ने।जिसकी सभी सखियों ने सराहना की तथा 100 Days Save soil से जुड़ने का संकल्प भी लिया तथा आश्वासन दिया 100 Days के अभियान के बाद भी सद्गुरु जी एवं भारत सरकार का जो भी मार्गदर्शन होगा "मिट्टी बचाओ" मुहिम के लिए वे उसका सक्रियता से पालन करेंगी तथा इस मुहिम से जुड़े जन चेतना को जागृत करने का कार्य भी करेंगी।
विशेष रूप से संगीता पांडे, प्रिया सिन्हा, सुप्रिया मसराम,प्रियंका दुबे, धारणा अवस्थी, निखत अली, उज्मा कौशर, लतिका त्रिपाठी, ममता तिवारी, रीना यादव, प्रतीक्षा चौरसिया, आजेश चावला, रूची बोस, मीनू गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।