पक्षियों के आशियाने - जलपात्र का वितरण
सरदार पटेल युवक मंडल का उपक्रम
नागपुर। सरदार पटेल युवक मंडल सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र मे अग्रणी संस्था- पिछले 12 वर्षो से निरंतर समाज व पर्यावरण क्षेत्र मे कार्यरत है, हर वर्ष संस्था द्वारा सामाजिक ऐवं पर्यावरण उत्थान हेतु विविध कार्यक्रम आयोजीत किये जाते है, पर्यावरण को पुरक बनाने वाले पक्षियों को पानी के लिए जलपात्र के साथ उनके आशियाने वितरण का कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के हस्ते आरंभ किया गया.
मंडल अध्यक्ष उमेश पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा वार्षिक कार्यक्रमो की रुप रेखा तय की जाती है, जैसे कारपोरेशन स्कुल के गरीबी रेखा अंतर्गत विद्यार्थियो को कापी किताब, वर्षा ऋतु के आरंभ मे छाते वितरण, प्रतियोगिता मे विद्यार्थियो को सायकल वितरण, बुजूर्गो के मानोरंजन गतिविधियों , कार्यक्रमो का नियोजनबद्ध आयोजन किया जात है.
संस्था के युवा सामाजिक कार्यकता व प्रभाग महामंत्री विनोद चावला ने बताया कि युवा वर्ग के उत्थान हेतु 'यस वी केन' जैसे मार्गदार्शन कार्यक्रमो व उनके नौकरी संबधित शिवीर का आयोजन के साथ साथ 24×7 किसी भी प्रकार के नैतिक सहयोग के लिये तत्पर सेवा दी जाती है. मंडल के सतीश पटेल, रसिक पटेल, कांती पटेल, कोमालबेन का सहयोग प्राप्त होता है. मंडल को सदैव प्रमुखता से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, कांचंनताई गड़करी, समीर मेघे, जयप्रकाश गुप्ता, आभाताई पांडे, दयाशंकर तिवारी, प्रकाश भोयर, दिलीप दिवे, गौरीताई चन्द्रायान का मार्गदर्शन मिलता है.