Loading...

सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया लेडीज विंग ने किया सिन्धी फिल्म का आयोजन


नागपुर। सिन्धी कौन्सिल ऑफ इंडिया - महाराष्ट्र रिजन लेडीज विंग द्वारा बुधवार 25 मई को शाम 9 बजे, वसंतराव देशपांडे सभाग्रह में सिन्धी फिल्म 'वेडिंग बेल्स - 2' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश वाधवानी, गीता वाधवानी, श्री घनश्यामदास कुकरेजा तथा फिल्म की हिरोइन प्रियंका लालवानी के माता पिता के द्वारा सिंधियों के ईस्टदेव श्री झुलेलाल कि प्रतिमा के दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इसके पश्चात् श्री घनश्यामदास कुकरेजा, अध्यक्ष, भारतीय सिन्धु सभा व डॉ विन्की रूघवानी जी ने उदय संस्था के बारे में जानकारी दी कि यह संस्था IPS व IAS के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण देती है। 

इस फिल्म के मुख्य कलाकार मोहित शिवानी, जो एक कामेडियन व् एंकर भी है, उनके द्वारा कामेडी का आयोजन किया गया। नागपुर की कोकिला श्रीमती मंजू असुदानी- तेजवानी, व् शान द्वारा गाया गया गीत भी फिल्म में फिल्माया गया है। इस फिल्म के द्वारा समाज में प्रचलित दहेज़ प्रथा को रोकने का सन्देश दिया गया। पूर्व नगर सेवक श्री सुरेश जग्यासी, श्रीमती कंचन जग्यासी, दादा श्री विजय केवलरामानी, डॉ ममतानी, श्री मनोहर असुदांनी, श्री प्रकाश खत्री, श्री अनिल खत्री, श्री राज तेजवानी, श्रीमती मंजुश्री तेजवानी, श्रीमती रतना कुकरेजा, श्रीमती दीप्ती वासवानी, श्रीमती मोनिका मेथवानी व समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी सदस्य श्रीमती दिव्या गुरबानी द्वारा किया गया। सिन्धी कौन्सिल ऑफ इंडिया के पेटून श्रीमती लक्ष्मी वाधवानी, श्रीमती सोनल लालवानी, श्रीमती रेशमा रोहरा, सचिव श्रीमती भारती आसुदानी व कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रश्मि हारिरामानी, श्रीमती रश्मि कौरानी, श्रीमती नीलम जयसिंघानी, श्रीमती नीतू पेशवानी, श्रीमती रीता जेसवानी, श्रीमती अन्नू खत्री, श्रीमती स्वाति रुचंदानी इन सभी ने जनता से फिल्म की समीक्षा की व जनता ने फिल्म को बहुत सराहा। वर्षा होने के बावजूद भी लोगो कि सराहनीय उपस्थिति रही। अध्यक्ष श्रीमती जया खत्री ने सभी प्रयोजको व जनता का धन्यवाद किया।

समाचार 5948800396813010965
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list