Loading...

मधुबाला के मधूर गीतों की बहार ‘चित्रहार’


नागपुर। मधुबाला जो बॉलिवुड की सबसे अधिक खुबसुरत अभिनेत्री थी के सौंदर्य के चर्चे देशविदेश में हुआ करते थे। ‘मुगल-ए-आजम’ जैसे कई मशहूर सिनेमा में सहज और सुंदर अभिनय करके सबका दिल ज‍ितने वाली मधुबाला ऑल टाईम ग्रेटेस्‍ट थी। उनपर फिल्‍माएं गए गाने आज भी मन में बजते रहते है। ऐसे ही कुछ चुनिंदा गीतो का ‘चित्रहार’ गायकों द्वारा प्रस्‍तुत किया गया जिसें दर्शकों ने खुब सराहा।

हार्मोनी इव्‍हेंट्स की ओर से विशेष अभिनेत्रीओं पर फिल्‍माए गए गानों का शो ‘चित्रहार’ की मालिका का पाचवा भाग ‘चित्रहार भाग -5 : बेस्‍ट ऑफ मधुबाला’ का आयोजन शुक्रवार को किया गया। हार्मोनी परफॉर्मिंग स्‍टुडिओ से फेसबुकवर प्रसारित इस कार्यक्रम की अवधारना हार्मोनी इव्‍हेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ द्वारा की गयी थी जबकि संयोजक स्‍वाती खडसे थी। 

कार्यक्रम का मंच संचालन श्‍वेता शेलगावकर ने किया।
दिपाली सप्रे, रेखा शुक्‍ला, ज्‍योत्‍स्‍ना नगराळे, निशा ठाकूर, म्रुदुला पुंपटकर, श्रध्दा तिडोले, डॉ. सुधीर कुन्‍नावार, बी.श्रीकांत, निखिल साठे, देवेंद्र देशपांडे इन गायकोंने विभिन्‍न गीतों की प्रस्‍तुती दी। ज्‍योत्‍स्‍ना ने आइये मेहेरबा इस गीत के साथ कार्यक्रम की शानदार शुरुवात की। रेखा शुक्‍ला ने गुजरा हुआ जमाना यह गीत और मृदूला एवं डॉ. सुधीर कुन्‍नावार ने ये वादा करो यह गीत नजाकत से प्रस्‍तुत किया। 

इधर तुम हसी हो, जिंदगी नहीं भुलेगी, आयेगा आनेवाला, मोहब्‍बत की झुठी, हाल कैसा है, थंडी हवा, निले आसमां की जैसे अन्‍य कई गीतों के मधुबाला के मधूर गीतों की मालिका गायको द्वारा प्रस्‍तुत कि गयी। एक लडकी भिगी भागी सी इस गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कला 1774417779525028197
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list