Loading...

महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का रजत जयंती ‘अग्र महाकुंभ’


धुलिया में 4 और 5 जून जून को भव्य आयोजन : दुर्गाप्रसाद अग्रवाल को ‘अग्रश्री’ सम्मान

नागपुर। राज्य के तीस लाख से अधिक अग्रवालों के संगठन महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का आगामी 4 और 5 जून 2022 को धुलिया में रजत जयंती अधिवेशन ‘अग्र महाकुंभ’ आयोजित किया गया है. अधिवेशन में राज्य के सभी जिलों के पांच हजार से अधिक अग्रवाल नर-नारी भाग लेंगे. अधिवेशन में समाज की एकता को मजबूत बनाये रखने के तथा विविध सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ ही राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर भी विचार विनिमय करके विकास में अग्रवाल समाज की ठोस भूमिका सुनिश्चित की जायेगी. 

धुलिया अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल के संयोजकत्व में हिरे मंगल कार्यालय परिसर में होनेवाले दो दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिन ४ जून को युवा सत्र तथा महिला सत्र होंगे. युवा सत्र में अपने ओजस्वी वक्तृत्व के लिए विख्यात वक्ता पुणे के श्री मनीष गुप्ता तथा नागपुर के पूर्व महापौर श्री दयाशंकर तिवारी मार्गदर्शन करेंगे. महिला सत्र में मुम्बई की प्रसिद्ध रेकी विशेषग्य राजेश्वरी मोदी (राजदीदी) तथा हिंगोली के श्री रत्नाकर महाजन अपने उद्बोदन से उत्साहवर्धन करेंगे. 

शामको मुम्बई के श्री अशोक हांडे द्वारा ‘भारत रत्न - स्वर कोकिला सरस्वती’ स्व. लता मंगेशकर को समर्पित बोधप्रद संगीतमय कार्यक्रम‘अमृतलता’ होगा. ५ जून को अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन जगप्रसिद्ध राष्ट्रसंत भाईश्री रमेशजी ओझा करेंगे. साध्वी ऋतुम्भराजी, भागवत भास्कर परम गोभक्त संजीवकृष्णजी ठाकुर, आचार्य इन्द्रेशजी उपाध्याय, परम गोभक्त साध्वी चित्रलेखा देवीजी भी आशीर्वचन के लिये उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विजयकुमारजी चौधरी करेंगे तथा अग्रोहा विकास संस्थान के अध्यक्ष श्री शीतलकुमार अग्रवाल, मुम्बई के प्रसिद्ध उद्योगपति-समाजसेवी श्री डालचंद गुप्ता मुख्य अतिथी होंगे. 

इस अवसर पर समाज में अपना अप्रतिम एवं प्रेरक योगदान करनेवाले ११ विशिष्ट व्यक्तियों को ‘अग्रविभूषण’ तथा ‘अग्रश्री’ से उपाधियों से सम्मानित किया जायेगा. नागपुर के सुपरिचित वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, सामाजिक पत्रिका ‘अग्रचिंतन’ के संपादक प्रकाशक श्री दुर्गाप्रसाद हरिकिसनजी अग्रवाल को ‘अग्रश्री’ से अलंकृत किया जायेगा. श्री दुर्गाप्रसाद विगत में अखिल भारतीय वैश्य महासभा द्वारा अलीगड़ (उ.प्र.) में ‘पत्रकार शिरोमणि’, नागपुर में श्री अग्रसेन सोशल मंच द्वारा ‘अग्रभूषण’ तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा भिलाई में ‘अग्रविभूति’ के अलंकरणों से सम्मानित हो चुके हैं. 

श्री अग्रसेन मंडल नागपुर के अध्यक्ष श्री शिवकिशनजी अग्रवाल (हल्दीराम), उपाध्यक्ष अनिल केसी अग्रवाल, संदीप बीजे अग्रवाल, मंत्री रामानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एड. बी.जे. अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, महा. राज्य अग्रवाल सम्मेलन जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहाडिया, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य राजकुमार बाछुका, राजेश अग्रवाल, राधाकृष्ण हास्पीटल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविन्द पोद्दार, अग्रसेन सोशल मंच के अशोक अग्रवाल(बैंकवाले), अग्रसेन सेवा प्रतिष्ठान के महेशकुमार गोयल, पोद्दारेश्वर राम मंदिर के रामकृष्ण पोद्दार, सुरभी महिला संगठन की ओर से कमला गोयल, हथेली की संतोष अग्रवाल, माधवी सखी मंच की ओर से दीपा अग्रवाल, दिप्ती अग्रवाल, उषा जैन, सविता अग्रवाल, 

वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश गुप्ता, आनंद मेहाडिया, अश्विन मेहाडिया, अशोक रामस्वरूप गोयल, पूर्णिमा गोयल, सुनील जीवराज अग्रवाल, संतोष हजारीलाल अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, राजीव चौधरी, विजय अग्रवाल (सीए), राजकुमार जैन, विजयकुमार जैन, रामकृष्ण गुप्ता, संजय बीजे अग्रवाल, सतीश जिन्दल, कैलाश लिलडिया, विकेश लालचन्द गर्ग, गोविन्द गोयनका,  गिरिश लिलडिया, सुनील आर अग्रवाल, पवन भालोटिया, गिरधारी अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, सुनील बी. अग्रवाल, कृष्णा सिंघानिया, शशिकांत सिंघानिया, सुनील चौधरी(अप्पास्वामी), एड. अशोक अग्रवाल, अभय अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, किशन अग्रवाल(फ्रेण्ड्स), 

प्रहलाद श्रीराम अग्रवाल आदि  ने श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का अग्रश्री पुरस्कार सम्मान हेतु अभिनंदन किया है. सम्मेलन की ओर से प्रदेश महामंत्री गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमाकांत खेतान, नागपुर विभाग मंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहाडिया, राजकुमार बाछुका, राजेश अग्रवाल ने नागपुर जिले के समस्त अग्रवाल समाज से धुलिया रजत जयंती अधिवेशन में शामिल होने की अपील की है. सभी के निशुल्क निवास एवं खानपान की उत्तम व्यवस्था की गई है. अधिक जानकारी के लिये राजेश अग्रवाल (मैरीज ब्यूरो) मो. 9325552001 पर संपर्क करें.

समाचार 7462858636518264409
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list