कनक अदवीता का किया सत्कार


नागपुर। खासदार क्रीड़ा महोत्सव में कनक अनिल चेलानी ने आर्चरी में गोल्ड मैडल प्राप्त किया व उनकी बहन अदवीता अनिल चेलानी ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मैडल प्राप्त किया व मुस्कान सतीश केवलरामानी ने एम. सी. एस. में नागपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा ने इनका सत्कार किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सिंधी समाज के लिए बहुत गर्व की बात है व उनके माता पिता को भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मंगलवारी झोन सभापति प्रमीला मथरानी, प्रभाग संयोजक राजेश बटवानी, भाजपा नेता दौलत कुंगवानी, वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवानी, जगदीश वंजानी, धर्मदास दरबार के चुन्नीलाल चेलानी, राजू बेलानी, रोशन चावला, मुकेश साधवानी किशोर  केवलरामानी, सिमा मेश्राम व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

समाचार 2884543349969864836
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list