Loading...

लोहिया अध्ययन केंद्र द्वारा ‘शरद जोशी के व्यंग्य के रंग’ कार्यक्रम का आयोजन


नागपुर। सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार पद्मश्री शरद जोशी की जयंती निमित्त ‘शरद जोशी के व्यंग्य के रंग’ कार्यक्रम का आयोजन लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से केंद्र के मधु लिमये स्मृति सभागृह में किया गया। अध्यक्षता डा. ओमप्रकाश मिश्रा ने की। केंद्र के सचिव सुनील पाटील प्रमुखता से उपस्थित थे।


वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र परिहार ने शरद जोशी के व्यंग्य ‘हम जिनके मामा है’, डा. जयप्रकाश ने ‘जादू की सरकार, सरकार का जादू’, कृष्णकुमार द्विवेदी ने ‘रेलयात्रा’ तथा टीकाराम साहू आजाद ने ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ व्यंग्य प्रस्तुत किया। 

अध्यक्षीय वक्तव्य में डा. ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रख्यात व्यंग्यकार शरद जोशी ने जीवन के हर क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियों और विडंबनाओं पर व्यंग्य के माध्यम से बड़ी बेबाकी से प्रहार किया। 

आभार प्रदर्शन तेजवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में अमित कुमार प्रभाकर, डा. शशिवर्धन शर्मा ‘शैलेश’, डा. अनिल त्रिपाठी, अजय पांडे, विजय कुमार श्रीवास्तव, नरेश निमजे, अरुण बुदेला, हर्ष‌‌‌वर्धन बुदेला, कुमार बुदेला आदि उपस्थित थे।

समाचार 7403446667812808635
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list