सुमधुर गीतों की शाम गोल्डन हिट्स
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_461.html
नागपुर। वैशु'ज़ म्युजिकल वर्ल्ड की ओर से उत्कर्ष सभागृह, हिंदी मोर भवन में '70-80-90'ज़ गोल्डन हिट्स' शीर्षक के अंतर्गत सुमधुर गीतों की बेहतरीन शाम का आयोजन किया गया। जिसमें जेष्ठ गायक विनोद दुबे जी का सत्कार, ऑर्गेनाइजर वैशाली मदारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज चौधरी ने अपनी प्रस्तावना से की। तत्पश्चात, एक से बढ़कर एक गीतों को कलाकारों ने दिलकश अंदाज में अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
जिसमें अपूर्व जोशी ने 'सांझ ढले गगन तले', 'होगा तुमसे प्यारा कौन', विनोद दुबे ने 'तुमको देखा तो ये ख्याल आया', 'पहला पहला प्यार है', आनंद अय्यर ने 'जिंदगी का सफर', 'मेरे नैना सावन भादो', रमेश अयर ने 'नज़र ना लग जाए', 'झुके जो तेरे नैना', चेतन बनसोड ने 'तू इस तरह से मेरी जिंदगी में', 'बहुत प्यार करते हैं', शारदा वरुळकर ने 'सायोनारा', 'बंगले के पीछे', वासंती काथोटे ने 'पंछी बनू', 'दिल तो है दिल', ध्येया चासकर ने 'किस लिए मैंने प्यार किया',
सीमा गोगायन ने 'रूपेरी वाळूत' और 'हंसता हुआ नूरानी चेहरा', वैशाली मदारे ने 'ऐ हवा मेरे संग संग चल' और रमेश अयर के साथ युगल गीत 'ओ हसीना जुल्फों वाली' गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में विनोद पांडे ने साउंड व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे ने उपस्थित दर्शकों का अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया।