रजनीगंधा और रॉकस्टार के गायकों द्वारा 'रॉकिंग' प्रदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_982.html
नागपुर। रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड नागपुर और रॉकस्टार म्युजिकल ग्रुप अमरावती के संयुक्त तत्वााधान मे आयोजित कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गायक समीर दाते के साथ अन्य गायकों द्वारा प्रस्तुत मधुर और 'रॉकिंग' गीतों को श्रोताओं ने खुब सराहा । शनिवार को लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक हॉल में हुए इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने अच्छी खासी उपस्थिती लगायी ।
रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड नागपुर और रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप अमरावती की ओर से शनिवार को तुझसे आगर नहीं जिंदगी नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रजनीगंधा की निदेशक परिणीता मातूरकर और रॉकस्टार के निदेशक शैलेश शिरभाते द्वारा परिकल्पित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को जोन-1 के डीसीपी लोहित मतानी उपस्थित थे । इसके अलावा, सेलिब्रिटी गायक समीर दाते की एक विशेष उपस्थिति थी। सुभाष खरे और विनोद भोईर विशेष आमंत्रित सदस्य थे।
गायत्री खेडकर, किरण खोरगडे, सुनिता इंगळे, कल्याणी पुसदकर, के. एन. बैस, प्रशांत अनवाने, बाळासाहेब अंबाडेकर, दीपक सुतवणे, दीपक उलेमाले, डॉ. जयेश इंगळे, तुषार रंगारी और विजय गायधने ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
समीर दाते के साथ सह गायकों ने यम्मा यम्मा, भीगी भीगी, रोज रोज आंखो तले, ओ हसीना, वादा करो आदि गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म अंकुश से इतनी शक्ति हमें दे इस प्रार्थना के साथ हुई । परिणीता ने इसके बाद फिल्म रुदाली के गीत दिल हुम हुम करे को पुरी ताकत के साथ परफॉर्म किया। शैलेश ने माई हूं झूम झूमरू गीत का प्रदर्शन करके शो में रंग भर दिया। अन्य गायकों ने हम बंजारो की बात, हृदयी वसंत फुलताना, तौबा ये मतवाली चाल, सौ बार जनम, किस लएि मैने प्यार किया, ओ हंसिनी, फुल तुम्हे भेजा है, वो कहते है दम से जैसे विभिन्न गीतों की दमदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन इमसी मनोज ने किया जबकि संगीत संयोजक महेंद्र ढोले का था। कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्या विघ्ने, तुषार विघ्ने, उमेश कुमार, नरेंद्र इंगले का विशेष सहयोग मिला।