Loading...

थैलेसीमिया मरीजों के लिए 204 ने किया रक्तदान


सिंधु युवा फोर्स का आयोजन

नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 204 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव धर्म का पालन किया. संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया शहर में बढ़ती गर्मी के कारण समस्त ब्लड बैंकों में रक्त की कमी निरंतर जारी है। थैलेसीमिया मरीजों को समय पर रक्त ना चढ़ाया जाए तो उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आती है. थैलेसीमिया मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो उनके लिए विशेष तौर पर शिविर का आयोजन साईं सतरामदास साहिब साईं खिलुराम साहिब दरबार ट्रस्ट एवं मान मेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, खामला के सहयोग से समाधी साहिब, जरीपटका में किया गया। 

आगे केवलरामानी ने बताया शिविर स्थल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया गया था साथ ही रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध एवं महिलाओं के लिए रक्तदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। शिविर स्थल पर डाक्टर वैदेही पुंशी, मुरलीधर केवलरामानी, जीतु बेलानी, नरेंद्र सतीजा, अनील खत्री, श्रीचंद चावला, ओमप्रकाश हेमराजानी, एड राजेश बचवानी, एड विजय लालवानी ने शिविर स्थल पर भेंट दी। शिविर सफल बनाने के लिए ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, 

दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी,जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, धवल विधानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, नंदलाल वासवानी,  विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किया।
समाचार 6290741249615893451
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list