वर्षाकाल में जरूरतमंदों को शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_871.html
समाजसेविका अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी की टीम का सराहनीय कार्य
नागपुर। आगामी दिनों वर्षा की स्थिति में बिजली नगर झोपड़पट्टी क्षेत्र में गरीबों को आर्थिक सहायता के साथ वर्षा के जल रिसाव की समस्या, शिक्षा संबंधित और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने और भोजन का वितरण समाजसेविका अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी की टीम ने जाकर सराहनीय कार्य किया।
श्रीमती मतानी ने बताया कि झोपड़पट्टी क्षेत्रों में आगामी दिनों वर्षाकाल में जल रिसाव से तकलीफें झेलनी पड़ती है, उनको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त होना पड़ता है, बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ता है, ऐसी सभी समस्याओं का समाधान करने उनकी टीम ने भ्रमण कर उन्हे राहत देने के लिए तथा उनके लिए स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता और भोजन की व्यवस्था की गई।