ऑरेंज सिटी हेअर अँड ब्युटी अवॉर्डस् का सफल रहा आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_214.html
नागपुर। शहर मे भव्य ब्युटी एक्सपो 25 से 27 जून को ऑरेंज सिटी हेअर अँड ब्युटी अवॉर्डस् 6G का आयोजन रामदासपेठ अमृत भवन मे किया गया था। इस विशेष आयोजन को चार चांद लगाने हेतु राहुल फाटे, डॉ. रीचा जैन, मेघा कपूर आमेसर, शिल्पा मोटघरे, सई शेटे तथा सोनाली अरोरा जैसे नामंकित ब्युटी थैरेपिस्ट ने सेमीनार दे कर लोगो को प्रशिक्षित किया। तीन दिन अलग अलग विषयों पर चर्चा सत्र तथा सेमिनार का भी आयोजन किया गया था। सभी ब्युटीशियन के प्रतिभा को प्लेटफार्म देने हेतु विभिन्न स्पर्धाओं का भी आयोजन रखा गया था। उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मारोटकर ने दी।
इस तीन दिवसीय ब्युटी बीझ - ब्युटी एक्सपो प्रमुख अतिथि बतौर वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी, समाजसेविका एड मंजीत कौर मतानी थी। यहा पर नामांकित कंपनी के स्टॉल लगे हुए थे, जिसमे आपका ब्युटी क्षेत्र से जुडी सभी वस्तुओं, उपकरणों, ब्युटी ट्रीटमेंट संबंधी जानकारी तथा उसे देखने का सभी को मौका मिला।
सपोर्टिंग स्टॉल एग्झिबिटर्स के रुप मे राहुल फाटे रिसर्च प्रोडक्ट, ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हेअर - स्किन - नेल एंड मेकअप, धीरज एजेंसीज, यूनिक एस्थेटिक्स इक्विपमेंट, आयकोनिक प्रोफेशनल, डॉ. रिचास् यूनिक क्लीनिक, आर एस इंटरप्राइजेस सिल्क ईसेंस - ब्युटीफुल हेअर ब्युटीफुल यू, ग्लॅम - इंडियाज नंबर वन नेल्स ब्रांड, वेदिक वॅली - स्किन, बॉडी एंड हेअर केयर, फ्लिका, फेस अप, श्री ब्युटी सेंटर, काफ्ट प्रो-एचएनके, रिकोड, द ग्रूमिंग स्टेशन, साझ मेकअप बाय सुनीता कांबले, डिवाइन टच मेकअप एंड हेअर अकॅडमी, क्वीन्स मेकअप स्टूडियो, साधना ब्युटी पॅलेस, आर एस रिटेल्स, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट, घृतिका ऍग्रो स्यूटिकल्स, नंदिनी प्लस प्रोफेशनल, जानवी मेकअप स्टूडियो, ट्वीनब्रेन- अॅडर्टायझिंग लिमिटेड, युनिक ब्युटी मॉल, ब्युटी प्लॅनेट, विको-ट्रस्टेड आयुर्वेदा, कॅपेलो सलोन अॅन्ड अकेडमी, मेवॉन प्रोफेशनल ,विश्व सिंधी सेवा संगम, महाराष्ट्र नाभिक महामंडल सम्मिलित थे।
विविध प्रतियोगिता मे पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस प्रोग्राम मे विशेष अतिथी के रुप मे नामांकित समाज सेवी प्रताप मोटवानी तथा मंजीत कौर मतानी और मेघा कपूर आमेसर का प्रदीप मारोटकर ने बुके स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
तीन दिवसीय आयोजन बेहद सफल और ऐतिहासिक रहा। मोटवानी ने प्रदीप मारोटकर की और उनकी टीम की बेहद सराहना कर कहा नागपुर शहर में ऐसे भव्य आयोजन कर उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। हेयर और ब्यूटी के क्षेत्र में अवार्ड देकर बेटियों और महिलाओं और पुरुषों की प्रतिभाओं को सुनहरा अवसर प्रदान किया है,
यह अनोखा आयोजन नागपुर के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ रहेगा, ऐसे आयोजनों के लिए में प्रदीप मारोटकर को महाराष्ट्र स्तर के अवार्ड से सम्मानित करेंगे। अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी और मेघा कपूर आमेसर ने प्रदीप मारोटकर के इस कार्य और आयोजन की बेहद सराहना की और इसका लाभ महिलाओ को बेहद मिलेगा।