विद्यालय में गर्मजोश से किया गया विद्यार्थियों का स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_374.html
नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला) सावनेर में 29 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का पहला दिन था। स्कूल खुलने के पहले दिन उत्सव जैसा माहौल था।
विद्यार्थियों के लिए एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने की तथा मंच संचालन श्रीमती मिनाक्षी वैद्य ने किया। स्कूल आए विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
सहपाठियों से स्कूल में मुलाकात हुई बच्चों के चेहरे पर पहले जैसी खुशी नजर आई। सभी शिक्षकों ने स्कूल में बच्चों का भव्य स्वागत किया। गीत और नृत्य के साथ विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
स्कूल के प्राचार्य एवं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों को गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। अरविंदबाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की।