Loading...

फिल्म 'झाँलीवुड' के कलाकारों का 'स्लमरॉक' की टीम ने किया स्वागत


नागपुर। हिंदी फ़िल्म 'स्लमरॉक' कलाकारों के टीम की तरफ से 'झाँलीवुड' फ़िल्म के निर्देशक तृष्णान इंगले तथा अभिनेता काजल का जंगी ढोल तासो के साथ फूलो के हारो से जल्लोष से भव्य स्वागत किया गया। अलंकार टॉकीज में 'झाँलीवुड' फ़िल्म का महत्वपूर्ण प्रीमियर शो, संत कबीर फ़िल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत आयोजित किया गया। बहोत कड़ी मेहनत से और अपनी ही जिद्द से इस फ़िल्म का निर्माण निर्देशक तृषान्त इंगले ने किया। स्वभाव से अच्छा व्यक्तिमत्व का कलाकार है, इस कलाकार ने काफी फिल्मो में अभिनय किया और आज उसने अपनी खुद की अलग पहचान शाबित की, बहोत मेहनत से यह फ़िल्म आप सभी के सामने बड़े गर्व के साथ समर्पित किया है।

'स्लमरॉक' हिंदी फिल्म के सम्पूर्ण कलाकार उनके साथ -साथ है। साथ ही में बड़े जोर-शोर से 'झाँलीवुड' फ़िल्म के निर्देशक तृषान्त इंगले तथा इस फ़िल्म के अभिनेता काजल का फूलो के हारो से मान सन्मान से स्वागत किया गया। फिल्म स्लमरॉक के निर्देशक नागेश वाहुरवाघ, फिल्म कलाकार सुरेन्द्र मेश्राम, सहाय्यक निर्देशक डॉ.आशिष नागदेवते, मि.माइकल, नेहाल उमरे, साहिल मेंढे, सागर वाड़े, प्रितेश मेश्राम, राष्ट्रपाल गजभिये, मधु इंगळे, रोहिणी गोंडाने, नीलिमा वाघमारे, बाल कलाकार अवनी इंगळे, संचिली वाघमारे समस्त कलाकार इस स्वागत कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
समाचार 5163899374966350027
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list