Loading...

देव आनंद के 'चित्रहार' को फैंस ने खूब सराहा


नागपुर। अभिनेता को देव आनंद अपने समय के सबसे अधिक हैंडसम अभिनेताओं में से एक माने जाते थे। पांच दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले देव आनंद ने सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर जबरदस्‍त फैन फालोइंग पाया। एक उनकी झलक पाने के लिए युवतियों की भीड़ लगी रहा करती थी। ऐसे फिमेल फैन्‍स में बहुत लोकप्रिय अभिनेता देव आनंद पर चित्रित लोकप्रिय गीतों का कार्यक्रम हार्मोनी इवेंट्स द्वारा प्रस्‍तुत किया गया जिसे उनके फैन्‍स  ने खुब सराहा। 

'चित्रहार', एक गीतों का शो जिसमें हार्मोनी इवेंट्स की ओर से एक विशेष अभिनेत्री-अभिनेता के बॉलिवुड के‍ फिल्‍मी गातों पर आधारित रहता है, उसमें इस बार अभिनेता देव आनंद के गीतों की श्रृंखला प्रस्‍तुत की गई। 'चित्रहार पार्ट - 7: बेस्ट ऑफ देव आनंद' शीर्षक के इस कार्यक्रम को रविवार को हार्मोनी इवेंट्स द्वारा फेसबुक पेज पर प्रस्तुत किया गया । यह कार्यक्रम, जिसे हार्मोनी परफार्मिंग स्टूडियो के माध्यम से फेसबुक पर प्रसारित किया गया, की अवधारणा हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ द्वारा की गई थी, जबकि आयोजक स्वाति खड़से थीं। इस कार्यक्रम का मंच संचालन  श्वेता शेलगांवकर द्वारा किया गया । 

गगन पुरी, राजीव यशरॉय, आनंद गायधनी, नरेश कावले, देवेंद्र देशपांडे, विक्की मलिक, संजय पोटदुखे, संगीता रॉय करमरकर, अश्विनी सालुंके आदि ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।  संजय पोटदुखे द्वारा दिल का भंवर करे पुकार इस गीत के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की। राजीव ने तेरे मेरे सपने जबकि नरेश ने ना तुम हमे जानो  गीतों प्रस्तुती दी। इस मौके पर ख्‍वाब हो तुम या, लेडिज अँड जेंटनमेन, दिल आज शायर, है आपना दिल तो आवारा, ये दिल ना होता बेचारा, आंखो ही आंखो में,  जैसे एकसे बढकर एक मधुर गीतों के गायकों द्वारा  प्रस्तुत किया गया। स्वाति खडसे ने सह गायकों के साथ आसमां के निचे, चुडी नहीं है मेंरा, अभी ना जाओ,गाता रहे मेरा दिल जैसे गीतों के साथ दर्शकों की तालिया बटोरी। कार्यक्रम का समापन गीत खोया खोया चांद के साथ राजीव यशराय ने किया।
कला 7674277114952480093
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list