तृतीय पंथियों का सम्मान कर सार्थक किया सामाजिक न्याय दिन
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_827.html
अधिकारी, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सफाईकर्मियों ने किया पौधारोपण
राजश्री छत्रपति साहू जी महाराज की 148 वीं जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में वृहद स्तर पर मनाकर सार्थक किया गया। समाज कार्य में पारंगत भंडारा के समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त आदरणीय सुकेशिनी तेलगोटे के हर कार्य में मानव कल्याण का भाव हमेशा दिखाई देता है। नागपुर में अधिकारी रहते हुए चाहे वो बेसहारा बुजुर्ग का पुनर्वसन हो, या फिर किसी जरूरतमंद के कल्याण का कार्य हो, वे परोपकार के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।
अधिकारी के दायरे से बाहर का और अभिनव कार्य के लिए आप हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। इसी क्रम में समाज कल्याण भंडारा द्वारा सामाजिक न्याय दिन के आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज कल्याण की योजनाओं को अभिनव तरीके से कार्यान्वित किया गया।विशेष रूप से भंडारा में पहली बार आपके नेतृत्व में तृतीय पंथियों (थर्ड जेंडर) का सम्मान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार प्राप्त सम्माननीय, शिक्षकों, मेरिट विद्यार्थियों का पुष्प, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह भेंट कर सत्कार किया गया।
समाज कल्याण संचालित ग्रन्थालय के नौकरी प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार तथा ग्रन्थालय का स्थापना दिवस भी मनाया गया।उसी प्रकार सहायक आयुक्त के नेतृत्व में समाज कल्याण के अधिकारी, महिला कर्मचारी, समाज कार्य प्राध्यापकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सफाईकर्मियों के हाथों पौधारोपण भी किया गया।
सामाजिक न्याय दिन कार्यक्रम में भंडारा शहर के तृतीय पंथी समाज की रीना नायक, खुशबू दीदी का अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। भंडारा में इस प्रकार का कार्य पहली बार सुकेशिनी तेलगोटे के नेतृत्व में किया गया।
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरुस्कृत माननीययों का सम्मान
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में दलित मित्र, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरुस्कृत माननीययों का सत्कार किया गया।
छात्रावास के मेरिट विद्यार्थी सम्मानित
इस अवसर पर समाज कल्याण द्वारा संचालित विविध छात्रावास के मेरिट आए 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। विद्यार्थियों को पुष्प, स्मृतिचिन्ह, प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
ग्रन्थालय का स्थापना दिवस,नौकरी प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान
सहायक आयुक्त,समाज कल्याण विभाग,भंडारा द्वारा संचालित ग्रन्थालय के 6 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जाति प्रमाणपत्र वैधता समिति,भंडारा के सहायक आयुक्त श्री आर.डी.आत्राम, आदरणीय सुकेशिनी तेलगोटे, सहायक आयुक्त,समाज कल्याण भंडारा के हाथों केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में ग्रन्थालय से पढ़े हुए नौकरी प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार अतिथियों के हाथों किया गया। विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
सफाईकर्मियों के हाथों किया गया पौधारोपण
इस अवसर पर सहायक आयुक्त के नेतृत्व में समाज कल्याण के वरिष्ठ से कनिष्ठ कर्मियों के हाथों पौधारोपण किया गया। जिसमे फलदार पौधे लगाएं गए,जिनमे आम, चीकू, सीताफल आदि का समावेश था। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग का अधभूत योगदान सराहनीय रहा।
समाज कल्याण विभाग परिसर में आठवले कॉलेज की ओर से पौधारोपण
समाज कल्याण के कार्यक्रम में आदरणीय सुकेशिनी तेलगोटे, सहायक आयुक्त, समाज कल्याण, भंडारा के द्वारा आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा को समाज कल्याण विभाग परिसर में पौधारोपण का अवसर दिया गया। पौधारोपण सुकेशिनी तेलगोटे मैडम की उपस्थिति में महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.सरला शनवारे, सिडिसी कमेटी के प्रमुख डॉ.नरेश कोलते, अपराधशास्त्र व सुधारात्मक प्रशासन विभाग के विभाग प्रमुख डॉ.नंदकिशोर भगत, खेल विभाग प्रमुख डॉ.चंदू पाटिल, मैनेजमेंट सदस्य प्रा.अमोल सिंह रोटेले, कर्मचारी श्री गोपाल खोटेले के हाथों किया गया।