वर्सटाइल किशोर कुमार के गीतों की बहार
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_89.html
नागपुर। गायन, अभिनय और नृत्य जैसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी ख्यातनाम गायक किशोर कुमार की आवाज और अभिनय के लाखों प्रशंसक हैं। उनके गाने आज भी बजते हैं, उन पर डांस किया जाता है, उन्हें गुनगुनाया जाता है। किशोर कुमार के कुछ ऐसेही सबसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति शुक्रवार को की गई। इस कार्यक्रम को प्रशंसकों द्वारा सराहा गया।
वर्सटाईल सिंगर्स ग्रुप की ओर से शुक्रवार को संगीतमय कार्यक्रम 'किशोर कुमार हिट्स स्पेशल' प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तुषार रंगारी ने किया था जबकि संचालन राजू गोयल ने किया।
कार्यक्रम में किरण भोसले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। यह कार्यक्रम उत्कर्ष हॉल, मोरभवन, झांसी रानी चौक में आयोजित किया गया । इसमें 94.3 माइ एफएम के पुरस्कार विजेता गायक अनूप कुमार के साथ धनंजय रुईकर, राज ग्वालानी, धनंजय बापट, प्रमोद अंधारे, प्रिया गुप्ता, रश्मि देशपुत्रे, प्रीति मालेवार, एंथनी नायडू, के. एन. बैस, राजू अडकने, सोनू जायसवाल, सुनील कोल्हे व डीजे अर्पण ने किशोर कुमार के विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। राजू अडकने ने शो की शुरुआत रात काली एक ख्वाब में गाने से की ।
तुषार रंगारी ने आते जाते खुबसूरत, प्यार से दिल पे मार दे, अरे दीवानो मुझे पहचानों जैसे एक से बढ़कर एक दिल को छू लेने वाले गाने पेश कर फैंस का मनोरंजन किया। धनंजय रुईकर ने ये क्या हुआ, मैं तेरे प्योर में पागल जैसे बेहतरीन गाने एक के बाद एक पेश किये। अन्य गायकों ने कहिन रोको ना, ये दर्द भरा अफसाना, किसका रस्ता देखे, मेरे नैना सावन भादो, ओ माझी रे, मीत ना मिला रे मन का जैसे गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत कर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन अनूप कांबले द्वारा प्रस्तुत गीत दे दे प्यार दे के साथ हुआ।