Loading...

6 जून को स्व. हजारीलाल अग्रवाल मार्ग का नामकरण समारोह


नागपुर। शहर के बेहद चर्चित समाजसेवी दानवीर धर्मप्रेमी, सभी के चहेते, जनसेवा के प्रती समर्पित समाजश्री प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय स्व. हजारीलालजी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल समाज (श्री अग्रसेन मंडल), दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स असोसिएशन एवं नित्यानंद कन्या विद्यालय तथा विभिन्न क्षेत्रों की शैक्षणिक, धार्मिक, व्यावसायिक, सामाजिक, जैसी अनेक संस्थाओ को दी गई अतुलनीय सेवाएं एवं योगदान का सम्मान करते हुए नागपुर महानगर पालिका द्वारा उन्हें सम्मान से नवाजते हुए उनकी प्रतिभा एवं आदर्शो से आम लोगों को प्रेरणा मिलती रहे ऐसी भावना से गांधीबाग भावसार चौक से गांधीबाग उद्यान तक के मार्ग का नामकरण समारोह सोमवार को रामकृष्ण पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित होंगा। 

जिसमें प्रमुख अतिथि पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, विधायक प्रविण दटके, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक विकास ठाकरे, विधायक अभिजीत वंजारी, पूर्व मंत्री अनीश अहमद, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, जयप्रकाश गुप्ता, नागपुर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल और अतुल कोटेचा सहित गोपालजी पदम सहित अनेक गणमान्य मान्यवरों की उपस्थित रहेंगे। 

दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि श्रद्धेय हजारीलाल अग्रवाल असो के अध्यक्ष समाजसेवी संतोषकुमार अग्रवाल के पिताश्री है। संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया नामकरण समारोह सोमवार छह जून शाम साढ़े छह बजे, भावसार चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने गांधीबाग में आयोजित होंगा, सभी से इस शुभ अवसर पर प्रार्थनीय उपस्तिथि का आग्रह किया गया है।
समाचार 6826956997898373797
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list