Loading...

सफलता हासिल करने के लिए मेहनत जरूरी : शेरीन ठकरानी


नागपुर/गोंदिया। पढ़ लिख कर अच्छा इंसान बनने की हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन सफलता हासिल करने के लिए मैंने जरूरी है परीक्षा के परिणाम इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने एग्जाम को लेकर तैयारी कैसी की, ऐसे विचार होनहार  शेरीन सुनील कुमार ठकरानी के है।


बुधवार 8 जून को घोषित किए गए बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 94.33 फ़ीसदी अंकों के साथ उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए टॉप रैंक में शेरीन ने स्थान बनाया है। टॉप बनाए सम्मान की बात होती है शेरीन ठकरानी ने 600 में से 566 अंक प्राप्त किए हैं। वही ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विषय में 100 में से 100 अंक तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अपने सपने को नया आयाम दिया है। 

बेहतर रिजल्ट देख कर  ठकरानी परिवार में खुशी का माहौल है परीक्षा परिणाम ने शरीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी है बेटी के माता पिता सुनील कुमार और कंचन ठकरानी सहित स्कूल टीचर ट्यूशन टीचर में भी खांसी खुशी देखी जा रही है। शेरीन गोंदिया विश्व सिंधी सेवा संगम महिला टीम की अध्यक्षा श्रीमती कंचन ठकरानी की बेटी है और गोंदिया टीम की महासचिव है। वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने शेरीन को बधाई देते हुए अभिनंदन किया है। 

मोटवानी ने बताया कि शेरीन ने सिंधी समाज की सेवा एक्टिविटी में भी टॉप रैंक में रहकर, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 94.33 फ़ीसदी अंकों के साथ उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए टॉप रैंक किया है। वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगा।
समाचार 2837865383381801436
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list