Loading...

मानवता ही दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है : डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास


जॉय-सरस्वती सेवादार फाउंडेशन तथा एक्स आर्मी एनजीओ के खाद्य दान अभियान का शुभारंभ

नागपुर/मुंबई। फिल्म सिटी रोड, आरे कॉलोनी के पास स्थित बागेश्वरी मंदिर, गोरेंगाव (ई) में 10 जून को जॉय-सरस्वती सेवादार फाउंडेशन तथा एक्स आर्मी एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. पृथ्वीजीत बिश्वास द्वारा आयोजित जरूरतमंदों के लिए संपूर्ण भोजन (खाद्य दान) अभियान का शुभारंभ हुआ। 


इस अभियान में जॉय-सरस्वती सेवादार फाउंडेशन तथा एक्स आर्मी एनजीओ द्वारा लगभग 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों के परिवार को संपूर्ण भोजन तथा जल वितरित करके सेवा की है। आरे कॉलोनी के पास स्थित बागेश्वरी मंदिर के आसपास के रहवासियों के बच्चों सहित सभी तबको के नागरिकों ने स्वादिष्ट भोजन, मिठाई तथा शुद्ध पानी की बोतलों का लाभ उठाया।


जॉय-सरस्वती सेवादार फाउंडेशन तथा एक्स आर्मी एनजीओ के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. पृथ्वीजीत सिंह बिश्वास ने कहा कि मानवता ही दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है, हर महीने चलने वाले इस भोजन दान श्रंखला के हमारे इन प्रयासों की यात्रा को लगातार आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग और समर्थन अत्यावश्यक है और जिनका हमें सहयोग तथा आशीर्वाद मिला उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।


इस अवसर पर जॉय-सरस्वती सेवादार फाउंडेशन तथा एक्स आर्मी एनजीओ के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार प्रियदर्शी बैरागी का विशेष सहयोग रहा। सुजीत बोस तथा किरण बागल प्रमुखता से उपस्थित थे। गुलजार शेख, शंकर केसरी, आर. वी. प्रसाद, ए. के. सिन्हा (दिल्ली), रविशंकर वर्मा, श्रीमती सरिता चौधरी, समीर वर्मा, श्रीमती शीला झा, निलेश खन्ना, नवनीत कश्यप सहित अन्य का सहयोग रहा।

समाचार 5877482513851460000
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list