मालू परिवार के सौजन्य से नवनिर्मित लिफ्ट का लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_12.html
नागपुर। महेश नवमी के पावन पर्व पर श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत हिवरी नगर नागपुर स्थित भवन में स्व श्रीमती गणपती देवी रामलाल जी मालू की स्मृति में पूनमचंद, पुरुषोत्तम एवं श्रवण कुमार मालू परिवार के सौजन्य से नवनिर्मित लिफ्ट का लोकार्पण श्यामसुंदर सोनी सभापति अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा एवम पुरषोत्तम मालू अध्यक्ष श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत के हस्ते हुआ।
कार्यक्रम में पूनमचंद मालू, श्रवण कुमार मालू, रमेश रांदड, कमलकीशोर तापड़िया, मधुसूदन सारडा, नंदकिशोर बजाज, गोविंद पसारी, गिरधर इन्नानी, ब्रजगोपाल दरक, घासीराम मालू, राजेश बजाज, हरीश सोनी, कमल कलंत्री, मनोज लोया, नितेश भट्टड, रमणलाल बाहेती, विजय सारडा, मनोज लटूरिया, सुनिल भूतड़ा, अमृतलाल मालू, रामनिवास मुंदड़ा, ओमप्रकाश सोनी, संदीप साबू, गोपिकिसन भट्टड, श्रीमति मीना दरक, जयश्री बियानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रामअवतार तोतला ने किया।