नवोदय बिजनेस असोसिएशन ने स्पेशल चाइल्ड के साथ बांटी खुशियां
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_13.html
नागपुर। गोधनी स्थित नवजीवन मतिमंद शाला को नवोदय बिजनेस असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में सदस्यों ने भेंट देकर न केवल उनके साथ खुशियों का आदान प्रदान किया बल्कि भेंट स्वरुप स्कूल के संचालक बोन्द्रे को खाद्य सामग्री सौंपी। सभी के साथ बैठकर उनसे भविष्य की योजनाओं के संबध में सविस्तार चर्चा कर आगे भी इसी तरह से हर सहायता करने का वचन दिया।
बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिये शिक्षण सामग्री की जरूरत के बारे में बोन्द्रे जी ने जानकारी दी। जिसे अध्यक्ष आहूजा ने जल्द से जल्द पूरा करने का वादा किया। नवोदय बिजनेस असोसिएशन के सभी सदस्यों को आश्रम में बच्चों के साथ बहुत आनंद आया सभी ने खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर मनोहरलाल आहूजा, राजकुमार, मोटवानी, अशोक जैन, रमेश साहू, गोपाल मुल्तानी, पवन जैन, लक्ष्मण मेंडारे, हेमन्त साहू, अम्बादास नायडु, आनंद साखेल, किशोर राठौड़, आयुष राठौड़, जाधव मैडम की मौजूदगी रही।