जैन दवाखाना इतवारी में बूस्टर डोज का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_49.html
नागपुर। शहर में पिछले 50 वर्षों से मानव सेवा के लिए कार्यरत वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अंतर्गत जैन दवाखाने में आज बूस्टर डोज शुरू किया गया है। जिसमें प्रथम दिन 30 लोगों ने लाभ लिया, बुस्टर डोज की कीमत रुपए 386/- हैं किंतु आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए कुछ दानदाताओं के सहयोग से इसे 50% डिस्काउंट किया गया है।
इस अवसर पर जैन दवाखाने के संयोजक सुभाष कोटेचा, अक्षय तातेड़, सौ पूजा तातेड़,सालगी झाबक एवं दवाखाने के कर्मचारी उर्मिला सक्सेना, वंदना मुंहधोलकर ,मेघा रामटेके प्रमुखता से उपस्थित थे। कोटेचा ने कहा कि भविष्य में गरीब, निराधार, निराश्रित, आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों के लिए और भी कम में बूस्टर डोज लगाने की हमारी मनषा है। दानदाताओं से भी निवेदन किया कि ऐसे कार्य में अपना योगदान जरूर देवे।
जैन दवाखाने के संयोजक सुभाष कोटेचा ने बताया कि, नियमित रूप से दवा खाने में मरीजों को कम से कम शुल्क में सभी प्रकार के ट्रीटमेंट किये जाते हैं। जैसे फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी, सोनोग्राफी, एक्सरे, आंखों की जांच तथा ओपीडी में हाय एजुकेटेड फिजिशियन और स्पेशलिस्टडॉक्टर्स द्वारा पेशंट का ट्रीटमेंट कीया जाता है। हार्ट के सभी मरीजों के ऑपरेशंस निशुल्क करवाने में सहयोग किया जाता है। एमआरआई ,सीटी स्कैन आदि में भी पेशेंट को 50 % डिस्काउंट करा कर दिया जाता है संस्था का उद्देश्य मानव सेवा करना है।