इस्कॉन के लोकनाथ स्वामी महाराज के आगमन पर भव्य स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_21.html
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य एवं अंतरराष्ट्रीय पदयात्रा मिनिस्ट्री के अध्यक्ष श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज का जगन्नाथ रथयात्रा में भाग लेने के लिये पूना से विमान तल पर आगमन हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। इस हरे कृष्ण महामंत्र पर कीर्तन एवं नृत्य करते हुये स्वागत किया।
सर्वप्रथम मोरिसस से पधारे हुये सुंदर चैतन्य स्वामी महाराज एवं विदर्भ के जोनल सुपरवाइजर हर्ष मूर्ती उर्फ हरि कीर्तन प्रभु ने माल्यार्पण किया। उसके बाद इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष सचिदानंद प्रभु एवं अन्य भक्तों ने माला पहना कर स्वागत किया। महाराज के साथ न्यूयॉर्क (अमेरिका) निवासी श्री कृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज एवं इस्कॉन सोलापुर के अध्यक्ष कृष्ण भक्त प्रभु भी पधारे उनका भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
लोकनाथ महाराज ने आगमन उद्बोधन में कहा में विमान से उतरकर नागपुर एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुये प्रभुपाद को याद कर रहा था। वे कोलकाता से मुम्बई जाते हुये कई बार नागपुर एयरपोर्ट पर आये। एयरपोर्ट मैनेजर उनको वी.आई.पी. ट्रीटमेंट देते हुये उनको मीटिंग रूम देते थे। नागपुर के 10-12 गणमान्य लोग प्रभुपाद से मिलने भी आते थे। प्रभुपाद की तीव्रतम इच्छा थी कि नागपुर में इस्कॉन का भव्य मंदिर बने। अब वो इच्छा आप सभी लोगों के सहयोग से पूर्ण हो रही है तथा नागपुर में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
महाराज ने जगन्नाथ रथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व प्रथम यह यात्रा श्रील प्रभुपाद ने सैनफ्रांसिस्को में 1966 में निकाली। अब यह पूरे विश्व के 700 से भी ज्यादा शहरों के इस्कॉन केन्दों द्वारा निकाली जाती है।
इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि इस्कॉन के नागपुर केंद्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर, गेट न.2 एम्प्रेस मॉल के पीछे, गांधी सागर, नागपुर द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन दिनांक 5 जुलाई 2022 को दोपहर 12 बजे पोद्दारेश्वर राम मंदिर (मेयो अस्पताल चौक) से किया जा रहा है। इस यात्रा का अग्रसेन चौक, लाल इमली चौक, तांगा स्टैंड, गाँधी पुतला चौक, बच्छराज व्यास चौक, गाँधी गेट, तिलक पुतला थाड़ेश्वरी मंदिर होते हुए गीता मंदिर कॉटन मार्किट में समापन होगा.
विमानतल पर स्वागतार्थ पधारे भक्तों में प्रमुख रूप से मंदिर उपाध्यक्ष वृजेन्द्र तनय प्रभु, मोरिसस के वामनदेव प्रभु, विशाल प्रभु धीरज अग्रवाल उर्फ धर्मपुत्र युधिष्टर प्रभु, राजेंद्रन रमन उर्फ ऋषभदेव प्रभु, भगीरथ प्रभु, आराध्य भगवान प्रभु, अरुण वासुदेवा प्रभु, प्रवीण साहनी उर्फ परम करुणा प्रभु, प्रशन्न जीत प्रभु, वामन देव दास प्रभु, वेणुगोपाल प्रभु, साधनाभक्ति माताजी, उज्वल गोपी माताजी, मनु प्रिया माताजी, मनाली माताजी, किशन दवे, राजेश रैकवार, योगेश तितरमारे, अजय खराबे, अक्षय प्रभु, कुणाल प्रभु,हरिओम पावड़े, प्रथमेश प्रभु, शुभम प्रभु रूपेश प्रभु आदि भक्तगण उपस्थित थे।
- डॉ. श्यामसुंदर शर्मा
प्रवक्ता इस्क