Loading...

चित्रहार : बेस्ट ऑफ शम्मी कपूर' को श्रोताओं ने खूब सराहा


नागपुर। हार्मनी इवेंट्स की ओर से रविवार को हार्मनी इवेंट्स के फेसबुक पेज पर संगीतमय कार्यक्रम 'चित्रहार भाग - 10 : बेस्ट ऑफ शम्मी कपुर' पेश किया गया। इस अवसर पर 'दिल तेरा दिवाना' यह गीत अशफाक एस और स्वाती खडसे ने बेहतरीन तरीके से पेश किया. 

कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को श्रोताओं ने खुप सराहा। 'दुनिया उसकी' यह गीत समीर वझलवारने ,'जानेवाले जरा होशियार' यह गीत संजय पोटदुखेने, 'दिवाना मुझसा नाही' गीत डॉ. संदिप चरडेने, 'तुमने मुझे देखा' यह गीत  विकी मलिकने, 'चाहे कोई मुझे' यह गीत अजय निनोरियाने, 'आवाज देगा हमे' यह  गीत संजय पी और  रचना पी ने, 'रात के हमसफर' यह गीत समीर वजलवार और रचना पंजाबी ने गाया। इन सदाबहार गीतों पर श्रोता झूम उठे।

हार्मनी परफॉर्मिंग स्टूडियोज से फेसबुक पर प्रसारित किए गए  इस कार्यक्रम की कल्पना हार्मनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी, जबकि स्वाति खडसे आयोजक थीं। इस ऑनलाइन सदाबहार गीत कार्यक्रम का बड़ी संख्या में श्रोताओं ने आनंद लिया।
कला 5413530435461050374
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list