प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ.
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_58.html
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग विहीन दिवस के अवसर पर आसमान फाउंडेशन एवं समाज विकास कृति समिति के तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ महल स्थित छत्रपति विद्यालय जूनियर कालेज के सभागार में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में मंच पर रायपुर की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गिनीज बुक रिकार्ड होल्डर शुभांगी आप्टे, धरमपेठ महिला मल्टी स्टेट सोसाइटी की उपाध्यक्ष सारिका पेंडसे, कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा, नागपुर जिला पत संस्था के अध्यक्ष राजेद्र घाटे, समाज विकास कृति समिति के अध्यक्ष रमेश गिरहे, प्रा. विलास केरडे एवं संस्थाध्यक्ष रवि गिरहे उपस्थित थे. अपने प्रास्ताविक में गिरहे ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया और जारी प्लास्टिक विरोधी प्रकल्प की जानकारी दी.
प्रा. केरडे ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान शालेय विद्यार्थियों के माध्यम से करने की सलाह दी. इसी तरह सतीजा ने कहा कि प्लास्टिक के विरोध की शुरूआत पहले अपने घर से हो. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. अपने संबोधन में आप्टे ने प्लास्टिक के विरोध में पिछले 10 वर्षों से किए जा रहे कार्यों की समुचित जानकारी दी. साथ ही इस अभियान के संदर्भ में सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाई एवं रायपुर से लाई कपड़े की थैलियों का वितरण भी किया.
कार्यक्रम का संचालन रवि गिरहे ने किया. आभार नरेश शेंडे ने माना. कार्यक्रम में डा स्वेता व डा आशीष खंडेलवाल पुष्पा जैन, हँसमुख शाह, स्मिता गिरहे, मेघा गिरहे, वंदना लिल्हारे, दिनेश टेकाडे, प्रमोद हेडाऊ, सादिक भाई, लक्ष्मण निनावे आदि का विशेष सहयोग रहा.