देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_17.html
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 2 बुधवार, 14 मई 2025 को रात्रि 10:36 पर मिथुन राशि जो बुध की है मैं प्रवेश करेंगे 18 अक्टूबर 2025 तक अतिचारी भाव के साथ रहेंगे, द्वादश राशियों पर उसका प्रभाव कुछ इस प्रकार रहेगा :
- मेष लग्न एवं राशि : सेवा सौहार्द से कार्य बनेंगे, शासन से लाभ मेहनत अधिक करनी होगी, उन्नति और लाभ के अवसर मिलेंगे।
- वृष लग्न एवं राशि : पिछले समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या ठीक होगी, मित्रों से लाभ, आय में वृद्धि, अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे।
- मिथुन लग्न एवं राशि : एक नई पारी का शुभारंभ, मित्र एवं संतान सुख की प्राप्ति , शासन से लाभ, भाग्य वृद्धि का समय भवन वाहन की प्राप्ति।
- कर्क लग्न एवं राशि : लड़ाई झगड़ों से बचें, सोशल मीडिया आदि से जुड़े हैं तो सावधान रहें, स्थानांतरण हो सकता है, धन का व्यय अधिक हो सकता है।
- सिंह लग्न एवं राशि : भवन वाहन प्राप्ति, रुके हुए धन की प्राप्ति,घर मैं मांगलिक कार्य हों, परिवार जनों से सुख, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, पराक्रम मैं वृद्धि।
- कन्या लग्न एवं राशि : मान सम्मान मिलेगा, सुबुद्धि और सुनीति का आचरण रखें, धार्मिक यात्राओं मैं जाना पर सावधानी रखें। शारीरिक ऊर्जा बनी रहे, नए संपर्क नए कार्यों मैं गति संभव है।
- तुला लग्न एवं राशि : अर्थ लाभ, स्त्री जातक से लाभ,धन प्राप्ति संभव है, मन मैं प्रसन्नता रहेगी, भाग्योदय संभव है, साथ ही स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
- वृश्चिक लग्न एवं राशि : मित्रों से झगड़े, बुद्धिभ्रंश, परिवार जनों से कष्ट, धन हानि, व्यर्थ की यात्राएं होंगी, अच्छा रहेगा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें।
- धनु लग्न एवं राशि : शासन से अनुकूलता, व्यापार में लाभ, विदेश यात्रा से जुड़े कार्य से लाभ जीवन साथी का सुख अनेक स्थानों से धन प्राप्ति।
- मकर लग्न एवं राशि : पराक्रम की हानि, मेहनत का फल न मिल पाना, शत्रु संख्या में वृद्धि होगी, सावधान रहें, अपनी गोपनीयता बनाए रखें, चिंता और मानसिक तनाव संभव हो उचित रहेगा शिव उपासना करें,गुरुवार को विष्णु मंदिर जाएं।
- कुंभ लग्न एवं राशि : संतान से सुख मिलेगा, परिवारजनों से सहयोग मिलेगा, अध्यात्म मैं रुचि बढ़ेगी, मित्रों की वृद्धि होगी, अगर आप विद्यार्थी हैं तो नौकरी मैं सफलता मिलेगी, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, आलस्य त्यागे।
- मीन लग्न एवं राशि : स्त्री, संतान का सुख, भूमि,भवन, वाहन की प्राप्ति संभव है, कर्ज लेने से बचें, पद प्रतिष्ठा मैं वृद्धि संभव है
- पंडित करण गोपाल पुरोहित (शर्मा)
अंबा ज्योतिष कार्यालय, पुराना कॉटन मार्केट, अमरावती.