44वें 144 सूर्य नमस्कार को मिला अभूतपूर्व प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2023/01/44-144.html
नागपुर। योग संपदा के संस्थापक स्व. वामनराव मोटघरे की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जरीपटका योग वर्ग समुह की ओर से आयोजित 44 वें सूर्य नमस्कार साधना महोत्सव जनजागरण में अभूतपूर्व उपस्थिति रही. दयानंद पार्क परिसर में 276 पुरुषों, 235 महिलाओं ने मिलकर 144 सूर्य नमस्कार कर परिसर को योगमय बना दिया.
कार्यक्रम का आरंभ स्व. जनार्दन स्वामी, वामनराव मोटघरे, हरिभाऊ मेश्राम, हरिराम अभिचंदानी के छायाचित्रों पर मंचासीन योग संपदा के अध्यक्ष बाबुराव ढोरे, साधना सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा , किशोर वरंभे, चंद्रकुमार नरवडिया, लीलाधर बागंडकर, किशोर चरडे द्वारा किया गया. उपरांत शंखध्वनि के साथ 144 सूर्य नमस्कार शुरू हुए.
लगातार पूर्ण सफलता पूर्वक करने के पश्चात सभी योगाभ्यासियो उत्साह व उमंग के साथ परिपूर्ण होकर नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. 'करा हो नियमित योगासन' योगगीत शशी जांभुलकर, सीमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया.
सहयोगी जय टेकचंदानी, जगदीश पारवानी, रोशन वासवानी, दर्शनलाल सचदेव, जीतु बेलानी, अनिल नागवानी का सत्कार किया गया. प्रस्तावना में कार्यक्रम संयोजक चंद्रकुमार टेकचंदानी में बताया कि योगवर्ग समुह का इस वर्ष रजत जयंती मनाई जा रही हैं.
पुरे 25 वर्षो में क्षेत्र में योग क्रांति आ गयी हैं. सत्कार मूर्ति चंद्रकुमार नरवडिया को योग गुरू स्व. वामनराव मोटघरे स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर योगसंपदा परिवार द्वारा प्रकाशित योग मार्गदर्शन का विमोचन अतिथियों के हस्ते किया गया.
घनश्याम कुकरेजा ने अपने मार्गदर्शन में योगाभ्यासियो का अभिनंदन करते हुए नियमित योगाभ्यास पर बल दिया. कुकरेजा ने कहा कि योग से पूर्ण रूप से बिमारियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं. संचालन राजेश खत्री व आभार संजय थेटरे ने व्यक्त किया.
महाआयोजन को सफल बनाने में राजीव ज्ञानचंदानी, राजकुमार विधानी, सागर खुशालानी, रमेश कंधारी, सुरेश आहुजा, हरीश गिदवानी, गोपीचंद मनवानी, भगवान नागरानी, लखु आहुजा, ताराचंद नानवानी, चुन्नीलाल चेलानी, नेवंद माखीजानी, विष्णु मानपरकर, जगदीश वंजानी, मुकेश साधवानी, आंबेकर गुरुजी, हीना विधानी, मनीषा साखरे का योगदान सराहनीय रहा.