साहित्यिकी में कवि सम्मेलन का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_0.html
नागपुर। विदर्भ विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी के अंतर्गत कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि हुकुमचंद कोठारी 'असगर' का स्वागत सहसंयोजक शादाब अंजुम ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रा आदेश जैन ने किया।
सम्मेलन में तन्हा नागपुरी, गुलाम मोहम्मद खान आलम, डॉ. राम मुले, डॉ. भोला सरवर, कमलेश चौरसिया, धृति बेडेकर, अब्दुल अमानी कुरैशी, मुकेश कुमार सिंह, प्रो. आरिफ काजी, प्रीति दुबे, कैश सिद्दीकी, अमिता शाह, मधु गुप्ता, मजहर कुरैशी, शादाब अंजुम, हुकुमचंद कोठारी असगर, सूर्यकांत मूनघाटे, कार्तिक भालेराव, नीलम शुक्ला, सुरेखा खरे, अशोक डोलस, डॉ. कृष्णाकुमार द्विवेदी, डॉ. विनोद भोयर, लक्ष्मीनारायण केशकर, रमेश मौदेकर, पूनम मिश्रा, डॉ. वर्षा पुनवटकर, ओम पांडा, देवयानी बैनर्जी, मेघा अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक कविताएं एवं ग़ज़लें प्रस्तुत की। सम्मेलन में सुनील तिवारी, विजय तिवारी, सुजाता दुबे, अरुण खरे, विजय वाघमारे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।