Loading...

सिंधु युवा फोर्स का रक्तदान शिविर 18 मई को


सिकलसेल थैलेसेमिया मरीजों के लिए करे रक्तदान : केवलरामानी

नागपुर। सिंधु युवा फोर्स द्वारा रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने की। उन्होंने उपस्थितों को बताया कि भीषण गर्मी के कारण नियमित रक्तदाताओं द्वारा भी रक्तदान नहीं करने से हर वर्ष अप्रैल से जून तक नागपुर शहर के समस्त ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव बना रहता है। मौजूदा समय में नागपुर शहर अस्पतालों का "गढ़" माना जाता है। काफी वर्षों से विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व आसपास के शहरों से मरीज इलाज कराने नागपुर आते हैं। साथ ही थैलेसीमिया व सिकलसेल रोग से ग्रसित मरीजों को रक्त की निरंतर जरूरत रहती है। 

विशेष तौर पर अप्रैल से जून माह तक रक्त की कमी के कारण सामान्य, थैलेसीमिया व सिकलसेल से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त न मिल पाने के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के समर्पित कार्यकर्ता पिछले 18 वर्षों से रक्त की कमी को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस बार भी ख़ून की कमी को दूर करने के लिए 18 मई ( रविवार ) को रक्तदान शिविर का आयोजन वीरेन्द्र कुकरेजा, दीपक देवसिंघानी, दिनेश कुकरेजा व राजकुमार इसरानी के सहयोग से संत सतरामदास धर्मशाला ( समाधि साहिब ), जरीपटका, नागपुर में सुबह 9 से शाम 6  बजे तक किया जा रहा है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई। 

सभा में स्वाती वासवानी, ज्योति सचदेव, प्रिया केवलरामानी, मीरा हासनानी, समता खुशालानी, काजल हेमराजानी, दिपिका उदासी, वर्षा केवलरामानी, पिंकी जयसिंघानी, निकिता होतवानी, कनिका लालवानी, मनिका चौधरी, दिव्या चेलानी, भावना मूलचंदानी, अनीता खुशालानी,   शोभा आनंदानी, ओमप्रकाश बतरा , महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी,  दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी,  टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, मयूर क्रिशनानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे ।
समाचार 7695275314476257261
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list