जैन दवाखाने में रोग निदान एवं कैंसर जांच शिविर में 110 लोगों ने लिया लाभ
https://www.zeromilepress.com/2025/05/110.html
नागपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इतवारी द्वारा संचालित जैन दवाखाने में VKS फाउंडेशन द्वारा स्व. विजय कुमार सुराणा के स्मृति प्रत्यार्थ रोग निदान एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, HCG हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 110 मरीज ने लाभ लिया।
इस अवसर पर प्रमुखता से जैन दवाखाना समिति के संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा, छात्रालय समिति के संयोजक सुभाष मुनोत उपस्थित थे। कोटेचा ने अपने वक्तव्य में कहां की शीबीर के पश्चात भी अगर पेशेंट किसी भी प्रकार की ट्रीटमेंट के लिए जैन दवाखाने में आते हैं तो उनका इलाज कम से कम खर्चे में और निशुल्क करने में हम सहायता करते हैं। गरीब, निराधार ,निराश्रित लोगों की सेवा का उद्देश्य लेकर ही जैन दवाखाना पिछले 60 वर्षों से सेवारत है। प्रतिवर्ष हजारों मरिज का यहां पर ट्रीटमेंट होता।
कार्यक्रम के सफतार्थ समिति के सदस्य लोकेश बरडिया,मयंक अग्रवाल, केतन सेठिया, डॉ सुरभि बैदमुथा,डॉ सरगुन गिलानी, डॉ सिमरन जयस्वाल डॉ. रुचिका खापरे, एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट स्मिता पटेल, नेत्र तज्ञ रविंद्र पाटील, दुर्गा पवनीकर, गायत्री नंदनवार, मनोज गुप्ता, केतकी सुपारे, कशिश पराते, रिंकल अवसरे, अश्विनी तीरपुड़े, विशाखा मोहडिकर आदि ने सहयोग दिया।