दयानंद आर्य कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय का सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_98.html
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपनी उत्कृष्ट परंपरा को कायम रखते हुए सत्र 2024- 2025 में सफलता के शिखर को छूते हुए सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम दिया. जिसमें कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम 98.36% रहा। वाणिज्य संकाय का परीक्षा फल 100% विज्ञान संकाय का 99.49 प्रतिशत कला संकाय का 96.15% रहा।
कला संकाय की कुमारी धारनी सत्यराव कोटनी ने 85% अंक प्राप्त कर पूरे कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया। कला संकाय की कुमारी सानिया शेंडे, सुष्मिता नागेश्वर, वाणिज्य संकाय की योगिता जुगनकर, अनुष्का इंदुरकर ने भी प्राविण्यता सूची में स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार कृपलानी, सचिव राजेश लालवानी, उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, सहसचिव वेद प्रकाश वाधवानी, कोषाध्यक्ष भूषण खूबचंदानी, वेद प्रकाश आर्य, कार्यकारी मंडल के अन्य सभी सदस्य, कनिष्ठ महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ संगीता हरीरामानी व समस्त प्रशासनिक वर्ग ने समस्त अध्यापिकाओं, विद्यार्थियों व पालकों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापिकाओं व पालकों को देते हुए उनका आभार माना जो सहयोगी साथी बनाकर उत्तम परीक्षा परिणाम देने में सहायक रहे।