वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से ‘आपके अनुरोध पर' सुमधुर तराने
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_12.html
नागपुर। वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से 'आपके अनुरोध पर' शीर्षक के अंतर्गत हिंदी सिनेमा जगत के लोकप्रिय गीतों की फरमाइश को लेकर, एपीएस स्टुडियो में सुमधुर गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भीम शक्ति संगठन के नागपुर जिला अध्यक्ष विनय बागडे और गायक कलाकार शंकर बिहाडे उपस्थित थे। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों का शाब्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राज चौधरी ने 'फिर वही शाम' फरमाइश गीत से शुरुआत की। तत्पश्चात, अनिल तेलंग ने 'जो गुज़र रही है मुझ पर', 'स्वर गंगेच्या काठावरती', डी विजय कुमार ने 'मुसाफिर हूं यारों', 'छोड़ो कल की बातें, शाम उघाडे ने 'आज की रात मेरे ', 'टुकड़े हैं मेरे दिल के', दिनेश कामतकर ने 'संसार की हर शय का', 'बार-बार देखो', विजय वानखडे ने 'आंके तेरी बाहों में', 'ए काश के हम',
कैलाश रेड्डी ने शीर्षक गीत 'आपके अनुरोध पर', 'यहां कोई नहीं तेरा', रोशन मसराम ने 'पल पल दिल के पास', 'और इस दिल में क्या रखा है', दिलीप जनाई ने 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी', 'कुछ ना कहो', प्रदीप राय ने 'यह दिल आशिकाना', 'मैं तुझे छोड़कर कहां', काकोली मलिक ने 'रात अकेली है' और युगल गीतों में साथ दिया। राज चौधरी ने 'कोई गाता मैं सो जाता', 'लागा चुनरी में दाग'' गाकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम का कुशल निर्देशन वैशाली मदारे तथा संचालन राज चौधरी ने किया। शानदार स्ट्रीमिंग एपीएस के विनोद अग्रवाल ने एवं ध्वनि प्रक्षेपण दिलिप भाई ने संभाला। कार्यक्रम की संकल्पना राज चौधरी की रही।