स्व देवकीबाई बंग विद्यालय में विदाई समारोह
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_18.html
नागपुर/हिंगना। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र कृषक परिवारों से आते हैं, वे नैराश्य होने की तुलना में अधिक आत्मविश्वासी होते हैं. छात्र अपनी बुद्धिमता की जांच कर भविष्य की ओर बढ़ें और एक अच्छा इंसान बनकर समाज के लिए काम करें ऐसे उदगार वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीकांत तिड़के ने कहे.वे कार्यक्रम मे प्रमुख वक्ता के तोरपर बोल रहे थे.
कार्यक्रम मे नागपुर जि प में एनसीपी के समूह नेता दिनेश बंग, संस्था के संचालक महेश बंग, रवींद्र देशमुख, संचालिका अरुणा बंग, संजीवनी निनावे, सुशील दीक्षित, लीलाधर दाभे, प्राचार्य नितिन तुपेकर, शशिकांत मोहिते, सुरेश गुडधे, पुरुषोत्तम काटोले, संदीप कैकुले आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के कई विद्यार्थियों ने स्कूल में अपने अनुभव सुनाते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, वहीं 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने नए गीतों व गीतों के माध्यम से सीनियर वर्ग के अपने दोस्तों को विदा किया.
प्रास्ताविक प्रिंसिपल नितिन तुपेकर,मंच संचालन विशालक्षी राव, श्रद्धा डोंगरे, मृनल कथलकर ने तथा आभार प्रणय घोडे ने माने.
अतुल कटरे, विनोद वानखेड़े, नितिन लोहकरे, स्वेता तुपेकर, दीपक कनेरकर, उमेश लोनारे, सचिन भंडारकर, इरशाद शेख, नीलेश कटोलकर, जीवन भोयर, अर्चना चेंडके, सुषमा भलावी, पूजा नारनवरे आदि के साथ स्कूल के शिक्षक व कर्मचारीयो ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की.