आज 'फ्लोरा एंड फौना' वार्षिक फैशन शो
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_81.html
नागपुर। सम्मिथा महिला बहूद्देशीय संस्था की ओर से 'फ्लोरा एंड फ़ौना' इस वार्षिक फैशन शो का आयोजन रविवार 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे पंडित वसंतराव देशपांडे सभागृह सिव्हिल लाईंस नागपुर में आयोजित किया गया है।
संस्था की अध्यक्षा भारती वाकडे की संकल्पना में साल भर विविध कार्यशालाओं का आयोजन कर महिलाओं तथा बच्चों द्वारा तैयार किए गए शानदार परिधानों पर पेंटिंग का यह संगीतमय आयोजन है।
इस अवसर पर साऊथ फिल्म जगत के नायक श्रीराम, सिनेमोटोग्राफर राहुल श्रीवास्तव, पूर्व नगरसेविका प्रगती पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक मृणालिनी वंजारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए साऊथ के कई बड़े कलाकारों ने भारती वाकडे इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रदान की, कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सलीम करेंगे।