ज्येष्ठ नागरिकों के लिये जल्द ही बनायेंगे मनोरंजन पार्क : नितीन गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_4.html
नागपुर। ज्येष्ठ नागरिकों की सेवा में जल्द ही दो और ग्रीन बस निःशुल्क चलायी जायेगी और वरिष्ठ जनों के लिये एक मनोरंजन पार्क बनाया जायेगा, ऐसी घोषणा केन्दीय मंत्री नितीन गडकरी ने की हैं. ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के समग्र जानकारी की पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुये नितीन गडकरी ने उपरोक्त घोषणा की हैं.
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से चलाये जा रहे विविध निःशुल्क उपक्रम एवं कार्यक्रमों की समग्र जानकारी की एक पुस्तिका का आज मंत्रीजी द्वारा लोकार्पण किया गया.
ईस अवसर पर बोलते हुये गडकरी ने कहा कि, पश्चिम नागपुर में करीब दो एकड भूमि पर ज्येष्ठ नागरिकों हेतू एक मनोरंजन पार्क बनाया जायेगा. जहां वरिष्ठ जनों के लिये विविध ईन डोअर और आऊट डोअर गेम की सुविधा , योगा और मेडिटेशन के शेड, लायब्ररी, होम थिएटर, सभागृह, कॅन्टीन आदी की सुविधायें होंगी.
उसी प्रकार आज ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से नागपुर शेगाव तथा अन्य आसपास के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिये निःशुल्क ग्रीन बस चलायी जाती है. उस सेवा को विस्तारित करने हेतू दो और ग्रीन बस नागपुर से माहूर और कलंब के लिये चलायी जायेगी. इसमे से एक बस डबल डेकर रहेंगी, ऐसा भी गडकरीजी ने बताया.
प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने पुस्तिका में संकलित विभिन्न उपक्रम और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये कहा की यह पुस्तिका राष्ट्रीयस्तर पर कार्यरत एनजीओ, केन्द्र सरकार के विभाग एवं उपक्रम आदी जगह भेजी जायेगी.
ईस पुस्तिका का हिंदी और मराठी संस्करणभी जल्दी ही प्रकाशित किया जायेगा ऐसा भी डॉ राजू मिश्रा ने बताया.
लोकार्पण कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिती के सदस्य डॉ राखी खेडीकर, डाॅ मिलींद वाचनेकर, विजय बावणकर, सुनील अडबे आदी उपस्थित थे.