विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘मीडिया पत्र - पत्रिकाओं में रोजगार के अवसर’ पर अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_89.html
नागपुर। एल .ए .डी और श्रीमती आर. पी महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से 10 जनवरी 2024 को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया था। जिसका विषय - ‘मीडिया पत्र- पत्रिकाओं में रोजगार के अवसर’ था। अतिथि व्याख्याता के रूप में उपस्थित थे, पत्रकार दिनेश टेकाडे ने छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जानकारी प्रदान की और साथ ही प्रत्येक व्यक्ति में जिज्ञासु प्रवृत्ति अवश्यक होनी चाहिए, जिज्ञासु प्रवृत्ति से व्यक्ति में संवेदनशीलता सृजनशीलता का निर्माण होता है। हमें स्वयं में निहित गुणों को खोजना चाहिए जिससे हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का सुत्रसंचालन गीता सुर्यवंशी, आभार ज्ञापन मिनाक्षी अवस्थी ने किया। प्राचार्या डॉ पूजा पाठक ने हमें कार्यक्रम लेने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। उप -प्राचार्य डॉ. किरण पाटिल ने कार्यक्रम लेने में मार्गदर्शन साथ ही पुरे कार्यक्रम में सहयोग दिया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मीनाक्षी सोनवणे के अथक प्रयास से कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ. रेशमा तज़यीन, डॉ.दिपाली मेश्राम, डॉ माधुरी पाटील, डॉ शिरीन आघोर, वैशाली चारथर, सबाना तड़वी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग दिया।