Loading...

रिटायर्ड टेलिकॉम एम्पलाइज असोसिएशन नागपुर जिले का वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न


नागपुर। परस्पर सद्भाव, मेलजोल और संबंधों की प्रगाढ़ता बनायें रखने की दृष्टि से प्रति वर्ष मनायें जाने वाले टेलिकॉम एम्पलाइज असोसिएशन नागपुर जिले का वार्षिकोत्सव इस वर्ष भी ऐमेनिटी हाल सी टी ओ कम्पाउन्ड नागपुर में सोल्लास संपन्न हुआ। मंच पर संगठन के अध्यक्ष श्री एम के आलकरी, उपाध्यक्ष प्रकाश काशिव, मुख्य अतिथि गायक कलाकार अशोक दारोहकर, गायक सतीश गजभिए, जस्सी दारोहकर तथा बतौर विशेष अतिथि सुरेश डोरले और आर एच मिटकरी उपस्थित थे। 

प्रस्तावना संगठन के सचिव ए जी पलसापुरे ने रखी और अपने प्रतिवेदन में संगठन की प्रगति पर एक रिपोर्ट पढ़ी। अतिथियों का परिचय तथा कुशल मंच संचालन मुहावरों और ग़ज़लों के शेरों के साथ विमलेश सूर्यवंशी ने किया। माननीय मंचासीनों का सत्कार शाल, गुलाब पुष्प तथा सुंदर पुष्प पौधों के गमले प्रदान कर कार्यकारिणी सदस्यों के करकमलों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर सुगम संगीत सरिता आयोजित की गई जिसमें जाने-माने गायक कलाकारों ने पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कुछ सदाबहार गानों जैसे "ये चांद सा रोशन चेहरा..’, आने से उसकी आये बहार..’, बाबूजी धीरे चलना.’, वो हंसी ना जुल्फों वाली..’, और ‘कर चले हम फ़िदा..’पर तो बुजुर्ग झूम उठे और कुछ तो नृत्य भी करने लगे।

इस मौके पर सी जी एच एस बेनेफिसरीज वेलफेयर एसोसिएशन आफ इंडिया (CBWAI) के कन्वेनर सुरेश डोरले ने सदस्यों का मार्गदर्शन किया और वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बनने का आव्हान किया तथा सदस्यता के फार्म वितरित किये। संगठन के अध्यक्ष श्री एम के आलकरी ने बुजुर्गों की हौसला अफजाई कर प्रोत्साहित किया तथा 75 वर्ष और 80 वर्ष पार कर चुके सदस्यों का सत्कार उन्हें गुलाब पुष्पों, शाल तथा सुंदर पुष्पों के पौधों के गमले प्रदान कर मा. अतिथियों के साथ कार्यकारिणी सदस्यों के हाथों किया गया। 

कार्यक्रम की सफलार्थ विजया अनेकर, करूणा पाटिल, सुनील किंदरले, जगदीश पोटे, सी ए दास, प्रकाश काशिव, विमलेश सूर्यवंशी, ए जी पलसापुरे, गुडधे पाटिल ने जी तोड परिश्रम किया। मुख्य रूप से नरेंद्र झाम, जी पी साहू, व्ही डब्ल्यू पाटिल, वी पी जाधव केशव गायकवाड़ सहित भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन सामूहिक राष्ट्रगान के बाद सहभोजन के साथ हुआ। आभार उपाध्यक्ष प्रकाश काशिव ने व्यक्त किया।
समाचार 5967157993830383900
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list