मराठी राज्यस्तरीय साहित्य संमेलन मे डॉ प्रशांत गायकवाड सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_55.html
नागपुर। साहित्य कला सेवा मंडल और महाराष्ट्र राज्य साहित्य व संस्कृती मंडल, मुंबई के संयुक्त तत्त्वाधांन मे मराठी साहित्य संमेलन 2024 कस्तुरबा भवन बजाज नगर नागपुर मे आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन,दीप प्रज्वलन संमेलन अध्यक्ष प्रा. डॉ.मदन कुलकर्णी तथा दशरथ परब (अध्यक्ष) मिनीजिस, ब्रागांजा, पणजी, गोवा. श्रीपाद अपराजित संपादक( महाराष्ट्र टाइम्स नागपुर), परशुराम खुणे (पद्मश्री) ज्येष्ठ नाट्य कलावंत (झाडीपट्टी), गोपाल कडूकर इनके करकमलो द्वारा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगीत के क्षेत्र मे भारत देश का नाम उंचा करने के लिये आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड का शाल, श्रीफल, मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। स्व. पं. अभिजीत कुमार मजुमदार तथा पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज जी के शिष्य, (उच्च विद्या विभूषित, भारत सरकार द्वारा फेलोशीप प्राप्त) डॉ प्रशांत गायकवाड का नाम (लगातार 324 घंटे, 14 दिन) तबला बजाने के लिए गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड मे दर्ज है तथा दुनिया के सैतालीस देशों के प्रतिनिधी कलाकारो को भारतीय कला तथा संस्कृती सीखाने का विश्व कीर्तिमान डॉ गायकवाड के नाम अंकित है।
इसी कडी मे श्याम को महाराष्ट्राची लोककला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमे बतोर विशेष अतिथी तथा अध्यक्ष के नाते डॉ प्रशांत गायकवाड तथा दर्शको के सामने सहभागी कलाकारोने पोवाडा, भारुड, देशभक्तीपर गीत तथा एकपात्री कलाओ का प्रदर्शन किया।
डॉ गायकवाड ने अपने भाषण मे नव रसोंका प्रस्तुतीकरण तथा विवेचन किया तथा साहित्य तथा संगीत यह शरीर और आत्मा का समंदर हे बताया। साहित्य-संगीत, कलाविहीन: साक्षात्पशु:पुच्छविषाणहीन: इस श्लोक का विवेचन किया। कार्यक्रम मे सूत्रसंवादन रमेश बेलगे, विलास कुबडे ने किया और आभार प्रदर्शन सौ. निकिता गावंडे की और से किया गया।