दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में नागपुर के रामनारायण मिश्र सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_3.html
नागपुर। दुबई में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा, नागपुर के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन भाषा सहोदरी हिंदी (एनवाईएएस) और भारतीय वाणिज्य दूतावास, दुबई के सहयोग से किया गया था। इसमें भारत के 26 राज्यों समेत विदेशों से बड़ी संख्या में एनआरआई शामिल हुए। 40 प्रतिशत से अधिक हिन्दी भाषियों ने हिन्दी में पत्र पढ़ा और हिन्दी भाषा के संरक्षण हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
रामनारायण मिश्र ने हिन्दी ज्ञान परंपरा पर आधारित अपना पत्र प्रस्तुत किया। दुबई की महामहिम लैला रेहान, आई. एफ. एस. तदु मैडम, और दूतावास के महावाणिज्य दूतावास सतीश सिवन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषा सहोदरी के २८वें अंक का विमोचन किया गया। नागपुर के रामनारायण मिश्र को हिंदी के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वाणिज्य दूतावास के महाधिवक्ता सतीश सिवन ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।