Loading...

जीएनआईईटी एवं जीएनआईटी कॉलेज का वार्षिक सम्मेलन ‘शिखर 24’ सफलता पूर्वक संपन्न


नागपुर। जीएनआईईटी एवं जीएनआईटी कॉलेज के वार्षिक सम्मेलन ‘शिखर 24’ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि एड.नितिन तेलगोटे, अमृतपाल सिंह अलग (सिख एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष), आशीष खोले (उप महाप्रबंधक, टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड), दिलीप सिंह (वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, नागपुर डिवीजन), महिंदर पाल सिंह तुली (मालिक, होटल दर्शन टॉवर), 


विय्येंद्र पांडे (उप रजिस्ट्रार, केकेएसयू रामटेक), डॉ. प्रवीण डबली (प्राकृतिक चिकित्सा और योग चिकित्सक), दलीप सिंह तुली (होटल तुली इंटरनेशनल), शशांक गट्टेवार, सपना मोटवानी, विनय पांडे सहित अन्य गणमान्य प्रमुखता से उपस्थित थे!

यह वास्तव में छात्रों द्वारा आयोजित एक शानदार कार्यक्रम था। इस तरह के शानदार आयोजन के लिए बिग ब्रदर सरदार नवनीत सिंह तुली, प्रबंधन, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और जीएनआई के पूरे स्टाफ को एवं खेल और सभी सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। 
समाचार 1972887143134795644
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list