रसिया की रसीली बन जाऊंगी...
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_63.html
फूलों की होली में फाग गीतों ने मन मोह लिया
नागपुर। सुभाष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री गीता भजन एवं रामायण मंडल के भक्तों ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थितों का मन मोह लिया और उन्हें थिरकने पर विवश कर दिया. रसिया की रसीली बन जाऊंगी.., ओ रंग रजना चुनर मोरी रंग दे.. जैसे एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति ने समा बांध दिया.
प्रारंभ में भगवान श्री राधा एवं श्री कृष्ण जी का पूजन मंदिर संचालक स्वामी श्री निर्मलानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया. फूलों की पंखुड़ियां की धुआंधार होली खेली गई. कार्यक्रम में बालिका ईशानी पुरोहित ने श्री कृष्ण का स्वरूप धारण कर सबको आकर्षित किया. फाग गीतों की सरस प्रस्तुति सुधा गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय रामानुज, जानकी रामानुज,कमला साहू, राधा चौरसिया, आशा मुदलीयार, शैलेंद्र बानोदे आदि ने किया.
श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच की महिलाओं ने प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया. रितु आनंद शर्मा, रजनी शर्मा, रेनू शर्मा, रमा शर्मा शालिनी पांखला, मीना पांखला, प्रियंका पांखला, ज्योति पांखला, आदि ने सफलतार्थ प्रयास किया. सामूहिक आरती के पश्चात अल्पाहार ,फल एवं ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया.