ओहरे ताल मिले नदी के जल में..!
https://www.zeromilepress.com/2024/03/blog-post_82.html
ज्येष्ठ मंडल का ओल्ड इज गोल्ड कार्यक्रम
नागपुर। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से इंदौरा चौक स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल कनव्हेशन सेंटर में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ कराओके स्पेशल गोल्डन इरा ऑफ 1950 से 1970 के बीच आये गीतों का यादगार प्रदर्शन किया गया. रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने रखी. मंच संचालन मंडल महिला प्रमुख डॉ.संगीता दलवानी व गीतों की महफ़िल का संचालन मनीष नायर ने किया. कार्यक्रम संयोजक सीए महेश लालवानी, उद्घोषक मनीष नायर, टेक्नीशियन शविंद्र बिसेन, समीर ढोणे का सत्कार मंडल के पदाधिकारियों ने किया.
गायक कलाकारों में अर्जुनदास आहुजा, महेश लालवानी, संतोष कुमार केसवानी, चंदन वाधवानी, अनिल वाधवानी, कमल सावलानी, सुरेश एस आहुजा, कमलेश टहिल्यानी, धर्मेंद्र आहुजा, पुष्पेंद्र मेश्राम, परसराम चेलानी, भावना लालवानी, कविता बेलानी, लक्ष्मी खिलनानी, वैजयंती सचदेव, रेश्मा लालवानी, रीता कंधारी, विम्मी मेघराजानी, नीतू केवलरामानी, मीना उत्तमचंदानी, रजनी शर्मा ने एक से बढ़कर एक दिल को छु लेनेवाले यादगार गीतों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया.
‘बाबूजी धीरे चलना, आजकल तेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर, पांच रुपइया बारा आना, इक लड़की भीगी भागी सी, भोली सुरत दिल के खोटे, ए भाई जरा देख के चलो, ओहरे ताल मिले नदी के जल में’ गाकर श्रोताओं में जोश भर दिया. सभी कलाकारों का हर्षध्वनि से सत्कार किया गया. आभार मंडल उपाध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा ने व्यक्त किया. लक्ष्मण पेशवानी, श्याम जेसवानी, मनोहरलाल पाहुजा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.