Loading...

सुरक्षा व्यवस्था, शंखनाद, विविध लोकनृत्य, स्केटिंग, मंगल कलशों के साथ निकली श्रीरामजी की सवारी


धुमधाम, बाजे, ढोल, ताशे और भजनों की प्रस्तुति हुई

नागपुर. श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर, श्रीरामजन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन 58 वें वर्ष पर किया गया. बुधवार 17 अप्रैल को सुबह 4 बजे मंदिर में उत्थापन, मंगला आरती, पूजा, अर्चना, अभिषेक के साथ शहनाई वादन हुआ.सुबह श्रीरामकृष्ण मठ संकीर्तन मंडल द्वारा श्रीराम संकीर्तन हुए. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हरे राम हरे कृष्ण मानस एवं संकीर्तन मंडल द्वारा महामंत्र का जाप डॉ. गोपाल अग्रवाल, कमलेश पांडे द्वारा किया गया.


सुनील गुप्ता, राम शुक्ला, ईश्वर गौर, रमारामन चौरसिया, प्रदीप भांगे ने प्रयास किया. दोपहर 12 बजे शंखनाद, मंगल वध्य ध्वनि, शहनाई, भेरी नाद, पाठों के साथ मंडल के पंडित रामचंद्र तिवारी, सुरेश जोशी और सहयोगी भजन कर रहे थे.शोभायात्रा के विशेष रथ पर विराजमान श्रीविग्रह के मार्ग में जगह-जगह पूजा, अर्चना, आरती का स्वागत पुष्पवृष्टि के साथ हुआ.दामोदर तोषनीवाल, नारायण तोषनीवाल, अंतरिक्ष जोशी, आनंद जोशी परिवार की तरफ से भंडारा रोड बाटा लाल इमली गली के पास किया गया.
इतवारी शहीद चौक में शहीद चौक मित्र मंडल, संजय मोध सराफ, उत्तम कश्यप, अभय कोठारी, गौरव कोठारी, सराफा व्यापारी की तरफ से किया गया. इतवारी रोड पर राधाकृष्ण मंडल की तरफ से भगवान भंसाली, रामानुज भंसाली, श्रीगोपाल दरक और कार्यकर्ताओं ने प्रसाद सामग्री का वितरण किया.

शोभायात्रा शाम गांधी प्रतिमा पहुंची यहां पुलिस कमिश्नर डॉ. रविन्द्र सिंघल ने स्वयं कैमरा पथक पर सवार होकर निगरानी की.शोभायात्रा के साथ करीब 82 झांकियां, पुलिस वैन, एम्बुलेंस भी शामिल हुई, साथ-साथ सैकड़ों स्वयं सेवकों ने सम्पूर्ण शहर भ्रमण के दौरान भगवान की विविध सेवाओं में रथ हाँककर सहयोग किया. अनेक स्थानों पर भक्तों को प्रसाद, ठंड़ा पेय, लस्सी, चना, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, नमकीन, आइसक्रीम, पंजीरी प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया. विविध स्थानों से भी शोभायात्राएं निकलीं
समाचार 7261276554843239906
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list