आराधिका राष्ट्रीय मंच की धार्मिक काव्य गोष्ठी संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_20.html
नागपुर। नवरात्रि एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में आराधिका राष्ट्रीय मंच की नौ दुर्गा, नवरात्रि, रामनवमी विषयक प्रथम राष्ट्रीय आनलाइन काव्य गोष्ठी रविवार 14 अप्रैल को भक्ति भाव संग भव्यता से संपन्न हुआ।
अपराह्न 02 बजे से शाम लगभग 05.30 बजे तक अनवरत चली काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत एस डी एम, वरिष्ठ कवि साहित्यकार संतोष श्रीवास्तव ‘विद्यार्थी’ (सागर), मुख्य अतिथि युवा कवयित्री निवेदिता सिन्हा और विशिष्ट अतिथि इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ‘प्रणय’ रहे। गोष्ठी का शुभारंभ संस्थापिका निधी बोथरा जैन द्वारा माता जी की सुमधुर वंदना के साथ हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार एवं मंच संरक्षिका सरोज गर्ग नागपुर महाराष्ट्र ने आशीर्वचन प्रदान किया।
तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से देश के विभिन्न हिस्सों से कवियों, कवयित्रियों ने अपनी अपनी भक्ति मय गीतों/ग़ज़लों/भजनों से पटल को भक्ति भाव से भर दिया। जिनमें डॉ. रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी, डा. राजकुमारी वी.अग्रवाल मंडी, शिवनाथ सिंह "शिव" रायबरेली, अन्नपूर्णा मालवीय ‘सुभाषिनी’ प्रयागराज, भवानी शंकर कुमावत ‘भावुक’ जयपुर, सतीश शिकारी रतलाम, रेखा तिवारी नागपुर, डा. भारती गुप्ता मनोविज्ञान, सुरेश बन्छोर भिलाई, डॉ शशि जायसवाल प्रयागराज, डा. अर्चना पाण्डेय दुर्ग,
डा. कुमारी भारती जमशेदपुर, निवेदिता सिन्हा जी भागलपुर, मुकेश कुमार दुर्लभ सीवान, डा. राजेश तिवारी मक्खन झांसी, डा. देवीदीन अविनाशी हमीरपुर, डॉ गीता पांडे अपराजिता रायबरेली, श्रीमती रश्मि अग्रवाल बिलासपुर, डा. शशिकला अवस्थी इंदौर, भावना मोहन विधानी अमरावती, सुनीता श्रीवास्तव सुल्तानपुर, बृजबाला श्रीवास्तव ‘सुमन’ आजमगढ़, कविता पालपानी, नंदिनी लहेजा रायपुर, सुधीर श्रीवास्तव, हर्षिता शुक्ला एवं रवि शुक्ला रायबरेली आदि रहे।
गोष्ठी का संयोजन मंच के महासचिव देहदानी सुधीर श्रीवास्तव और संचालन निधी बोथरा जैन एवं अनीता बाजपाई ने किया। अंत में संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी के अध्यक्षीय उद्बोधन और मंच के प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना और सरोज गर्ग द्वारा आभार धन्यवाद के साथ गोष्ठी को विराम दिया गया।