मदरकेयर किंडरगार्टन में मनाया चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_9.html
नागपुर। मदरकेयर किंडरगार्टन में मनाया गया चैत्र नवरात्रि नवमी के पावन पर्व पर 17 अप्रैल बुधवार को माँ दूर्गा के नौ रूपों की पूजा की गयी। कन्या पूजन तथा कन्या भोज का आयोजन किया गया।
मुख्याध्यापिका पूनम हिंदुस्तानी ने सभी कन्याओं का सोलह श्रृंगार किया। उन्हें देवी रूप में सज़ाकर उनकी पूजा-अर्चना की। पग पखारना, फूलों के रास्ते पर स्वागत तथा उनकी आरती, हवन आदि किया गया।