होनहार प्रतिभाओं को किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_10.html
एन बी ए का उपक्रम
नागपुर। नवोदय बी. असोसिएशन की ओर से होनहार प्रतिभाओं, मेधावी छात्रो का सत्कार किया गया. अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में महामंत्री रामभाऊ आम्बुलकर के हस्ते सभी प्रतिभाओं, विद्यार्थियों को शील्ड, मिठाई, उपहार व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने मार्गदर्शन में सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
होनहार प्रतिभाओं अनुश्री मोहन्डेकर, अनन्या छगे, सार्थक जैन, सुधीक्षा दरयानी, मिष्टी कुकरेजा, शोल्क महुरकर, यशस्वनी वलदे, शरवरी महुरकर, अर्पिता वलेचा, लक्ष्मी साबरे, हिमांशु जनियानी, शौर्या नन्दनवार, उत्कर्ष पोनिकर, हरिओम तोलानी, वैभवी मोहन्डेकर, यश बिहरानी, कस्तुभ ठवरे, एयर आरसी वाला, कस्तुरी ठवरे, आकांक्षा ठवरे, विधि चोरियां, आफिया मोहम्मद दुल, परिणा रोडगे का सत्कार किया गया. मनोहरलाल आहुजा, लक्ष्मण मेंढारे, रमेश साहू, अलीम धरती, तुलसीदास सचदेव, संजय खरे, मिलन्द मानपुर, सनत जैन, किशोर राठौड़ की उपस्थिति रही.