कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट परीक्षा में सफलता
https://www.zeromilepress.com/2024/06/blog-post_83.html
नागपुर। शिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया (महाराष्ट्र) नागपुर तथा वास्का एसोसिएशन द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन सुगत विहार, बाबुलबन, गरोबा मैदान, नागपुर में किया गया। बेल्ट परीक्षा शिहान मीनानाथ भोकरे, (शीको काई महाराष्ट्र सचिव) सेंसाई किरण यादव (विदर्भ प्रमुख) विनोद डाहारे, नरेंद्र बिहार सभी मास्टर के मार्गदर्शन में ली गई।
जिसमे सांवी हटेवार, काव्या श्रीरसागर, दक्षा चमके, ध्रीतिका भगत, श्रेयश सोलंके, सांची प्रसाद, अरहत लोपांडे, अमित गुप्ता, यालिनी बकसरे, सार्थक गेडाम, नियति भगत, वृद्धि वाधरे, अमर गुप्ता, समर गुप्ता, (येलो बेल्ट) अर्पिता शोभावंत, ध्रुवा कलम्बे, लॉरेन गजभिये (ऑरेंज बेल्ट) साची चिमोटे, स्वरा चिमोट, सनवी चमके, (ग्रीन बेल्ट) माही गजभिये, नयन मेश्राम, अंश वाजुरकर, (ब्लू बेल्ट) अवनी निमगड़े, (ब्राउन बेल्ट) श्रावणी निमगडे, नंदिनी पाठराबे, इशिका खिलोशिया, (सिनियर ब्राउन बेल्ट) पुष्पक देशमुख, (ब्लैक बेल्ट) प्रदान किया गया।
सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेल्ट परीक्षा पास की। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व कराटे प्रशिक्षक सेंसाई किरण यादव (विर्दभ प्रमुख) सेंसाई काजल राऊत, सेंसाई आचल राऊत, सेंसाई शशांक विश्वकर्मा, वैभव ब्राहमणकर को दिया।